5 साल की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर 7.7% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिल रहा है.
NSC में 100, 500, 1000, 5000, 10,000 या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट मिलते हैं.
25 लाख निवेश पर 5 साल बाद 36.23 लाख रुपये मिलेगा. इसमें 11.23 लाख ब्याज है.
NSC में 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट है.
5 साल की यह सरकारी स्कीम देशभर में पोस्ट ऑफिस में शुरू की जा सकती है.
NSC अकाउंट न्यूनतम 1000 रुपये से खुल जाता है, अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है.
मैच्योरिटी के बाद NSC में निवेश जारी रखने के लिए, नया सर्टिफिकेट खरीदना होगा.