₹1 Crore Term Insurance Plan: कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य से जुड़े नए खतरे सामने आए जिसके चलते टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा. टर्म इंश्योरेंस अपनी अनुपस्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का बहुत आसान और सस्ता तरीका है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप हर दिन महज 21 रुपये भी बचाते हैं तो अपने परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं. टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान असमय मौत के बाद नॉमिनी को सम एश्योर्ड राशि का भुगतान होता है. महज 7441 रुपये के सालाना प्रीमियम में 30 साल की अवधि वाला 1 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं.
Financial Tips from Dussehra: इस दशहरा जलाएं ये दस ‘रावण’, पैसों की दिक्कत होगी खत्म
Term Insurance Plan खरीदते समय ध्यान रखें इन बातों का
- टर्म इंश्योरेंस प्लान पूरी तरह से वनीला लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट होते हैं यानी कि इसमें मेच्योरिटी बेनेफिट्स नहीं मिलता है.
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान के तहत बहुत कम प्रीयियम में अधिक कवर मिलता है लेकिन जो लोग धूम्रपान करते हैं या शराब पीते हैं, उन्हें अधिक प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है.
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक कवरेज राशि का कैलकुलेशन करते समय अपनी आय, वित्तीय लक्ष्य और इंफ्लेशन का ध्यान रखना चाहिए. निवेश एक्सपर्ट्स के मुताबिक अपनी सालाना आय के 10-20 गुने के बराबर सम एश्योर्ड रखना चाहिए.
- पॉलिसी अवधि को सोच-समझकर चुनना चाहिए. बैंकबाजार के मुताबिक कम अवधि होने पर परिवार की आर्थिक सुरक्षा प्रभावित होती है, वहीं अधिक अवधि रखने पर प्रीमियम महंगा पड़ सकता है.
- टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय विभिन्न बीमा कंपनियों के ऑफर्स की तुलना जरूर कर लें. यह तुलना पॉलिसी बेनेफिट्स, फीचर्स, प्रीमियम राशि और क्लेम सेटलमेंट रेशियो के आधार पर की जानी चाहिए.
ये हैं 19 बेहतर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी
नीचे एक टेबल में 1 करोड़ रुपये के बेसिक टर्म इंश्योरेंस कवर के लिए 19 टर्म इंश्योरेंस पॉलिसियों की जानकारी दी जा रही है. इसमें प्रीमियम राशि का कैलकुलेशन बेंगलुरू में रहने वाले एक ऐसे नॉन-स्मोकर अविवाहित पुरुष के लिए किया गया है, जिसे वेतन से सालाना 5 लाख रुपये की आय होती है. प्रीमियिम का कैलकुलेशन 30 साल की पॉलिसी अवधि के लिए के लिए किया गया है. यह ध्यान रहे कि प्रीमियम राशि उम्र, आय, जेंडर, पॉलिसी फीचर्स इत्यादि पर निर्भर करता है.
(डिस्क्लेमर: प्रीमियम डेटा 12 अक्टूबर 2021 का है. दी गई सूची में कंपनियों को बीमा नियामक इरडा की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो के आधार पर रखा गया है. इस डेटा को बैंकबाजारडॉटकॉम ने एकत्र किया है.)
(आर्टिकल: संजीव सिन्हा)