PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त के रूप में कुछ ही देर में 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. योग्य और लिस्ट में शामिल किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम कुछ ही देर में भेज दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि 12वीं किस्त अक्टूबर 2022 में जारी की गई थी. पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर 4 महीने पर 2,000 रुपये या 6000 रुपये सालाना की सहायता सरकार द्वारा दी जाती है.
फटाफट चेक कर लें अपना स्टेटस
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें.
बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें.
नया पेज खोलने के लिए पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर विकल्प चुनें.
कैप्चा कोड दर्ज करें. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा कि आप इस बार बेनेफिशियरी लिस्ट में हैं या नहीं.
अगर आपका ईकेवाईसी नहीं कराया है तो सिस्टम आपको स्टेटस के बारे में कोई जानकारी नहीं देगा.
हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
इन केस में नहीं मिलेगी किस्त
अगर आपने अबतक e-KYC नहीं कराई है. या आवेदन में कोई गलत जानकारी दी है. पीएम किसान के तहत अगर कोई भी जरूरी डॉक्युमेंट जमा नहीं किया है.
किसान हैं लेकिन खेत आपके पिता या दादा के नाम पर है, पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है. अगर आप दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं.
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में पीएम किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों समेत लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि सचिव मनोज आहूजा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. पीएम-किसान योजना की 11वीं किस्त मई, 2022 में जारी की गई थी जबकि 12वीं किस्त अक्टूबर, 2022 में जारी की गई थी. योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 2.25 लाख करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. इनमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये कोविड-19 काल में किसानों को कई किस्तों में दिए गए थे.