scorecardresearch

Farmer’s Income: पीएम किसान में है अकाउंट, सिर्फ 6 हजार नहीं बल्कि सालाना मिलेंगे 42 हजार, क्‍या है ये खास नियम

PM Kisan Big Benefit: पीएम किसान में खाताधारक होने का बड़ा फायदा यह है कि किसान मानधन के लिए बिना किसी कागजी कार्यवाही के रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा.

PM Kisan Big News
Pension for Farmers: पीएम किसान मानधन छोटे और सीमांत किसानों को मंथली पेंशन देने की योजना है.

PM Kisan Sammna Nidhi Yojana Best Rule: देश में खेती किसानी के साथ किसानों के भले के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं. इनमें किसानों की आय डबल करने की प्राथमिकता लेकर केंद्र सरकार चल रही है. इन योजनाओं के जरिए जहां किसानों को खेती के लिए फाइनेंशियल सपोट्र करने का प्रावधान है, वहीं बुढ़ापे में पेंशन का भी इंतजाम है. किसानों के लिए सबसे पॉपुलर स्कीम में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Sammna Nidhi) शामिल है. इस योजना के तहत योग्य किसानों के खाते में एक साल में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी सालाना 6000 रुपये सरकार द्वारा भेजा जाता है. लेकिन अगर आप इस योजना के तहत पात्र हैं और रजिस्टर्ड हैं, साथ में योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप अपने लिए 36 हजार रुपये सालाना का और इंतजाम कर सकते हैं, वह भी बिना खर्च किए.

क्या है ये नियम

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत बनाए गए नियमों में किसानों के फायदे की बात भी शामिल है. नियम के अनुसार अगर आप पीएम किसान में खाताधारक हैं तो आपका सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan) में भी हो जाएगा. पीएम किसान मानधन किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पेंशन स्कीम है. इसमें मामूली अंशदार पर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये मंथली पेंशन दिया जाता है.

खुद के पास से नहीं करना होगा खर्च

पीएम किसान में खाताधारक होने का बड़ा फायदा यह है कि किसान मानधन के लिए बिना किसी कागजी कार्यवाही के रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा. वहीं इस पेंशन योजना के लिए जरूरी अंशदान भी खुद की जेब से देना जरूरी नहीं है. यह आंशदान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से ही कट जाएगी. इसके लिए आपको पहले से एक फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी, कि सहायता राशि से अंशदान काट लिया जाए.

पीएम किसान मानधन में अंशदान भी मामूली है. यह अंशदान 18 साल से 40 साल के किसानों के लिए 55 रुपये मंथली से 200 रुपये मंथली है. यानी अधिकतम अंशदान के मामले में भी सालाना 2400 रुपये. जबकि पीएम किसान के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं.

60 की उम्र के बाद 42 हजार सालाना

अगर आपने पीएम किसान में खाता खोलने के अलावा पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन भी सब्सक्राइब की है तो 60 की उम्र के बाद आपको 42 हजार रुपये सालाना मिलेंगे. इसमें 3000 रुपये ही महीने आने वाली पेंशन है, यानी सालाना 36000 रुपये. जबकि पीएम किसान सम्मान निध्णि के तहत सालाना 6000 रुपये. 60 की उम्र के बाद पेंशन के लिए अंशदान कटना बंद हो जाएगा.

यहां से ले सकते हैं जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in पर इसके बारे में जानकारी दी गई है.

पीएम किसान मानधन के बारे में जान लें (PM Kisan Maandhan)

पीएम किसान मानधन छोटे और सीमांत किसानों को मंथली पेंशन देने की योजना है, जिसमें 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये यानी 36 हजार सालाना पेंशन दी जाती है. इस स्कीम से अबतक करीब 19.5 लाख लोग जुड़ चुके हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान करवा सकता है. वहीं उसको अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में मंथली आंशदान करना होता है. यह अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये होता है.

First published on: 23-03-2023 at 15:06 IST

TRENDING NOW

Business News