scorecardresearch

Govt Scheme: इस सरकारी स्‍कीम में 183% फीसदी रिटर्न की गारंटी, 18 लाख के बदले मिलेंगे 51 लाख

SSY: इस सरकारी स्‍कीम में करीब 183 फीसदी या 3 गुना रिटर्न मिलने की गारंटी है. इसकी मैच्‍योरिटी 21 साल की है और 7.6 फीसदी सालाना ब्‍याज है.

Discretionary, spending, inflation
To be sure, the discretionary basket has started to see some deceleration in demand trends specifically in restaurants, said analysts at ICICI Securities.

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana (SSY): सरकारी नौकरी करने वाले सुरेंद्र अपनी 3 साल की बेटी के लिए बेहतर भविष्‍य चाहते हैं. इसके लिए वह अपनी बचत का एक हिस्‍सा ऐसी किसी स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां बेटी के बड़ी होने तक उनके पास एक मोटे फंड का इंतजाम हो सके. लेकिन वह एफडी या आरडी में मिलने वाले कम रिटर्न से निराश हैं. वह इक्विटी में भी पैसे नहीं लगाना चाहते, जहां रिस्‍क होते हैं. ऐसे में उन्‍हें किसी ने पोस्‍ट ऑफिस की सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) की जानकारी दी, जहां स्‍माल सेविंग्‍स (Small Savings) पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है. वहीं इसमें लंबी अवधि में करीब 3 गुना रिटर्न मिलने की गारंटी है.

अगर सुरेंद्र की तरह आप भी ऐसी ही किसी बेहतर स्‍कीम की तलाश में हैं तो सुकन्‍या समृद्धि योजना की मदद ले सकते हैं. यह लंबी मैच्‍योरिटी वाली स्‍कीम है, जहां बेटी के हायर एजुकेशन से लेकर शादी विवाह जैसे आपके लक्ष्‍य पूरे हो सकते हैं. इस पर मिलने वाला ब्याज 7.6 फीसदी सालाना है, जो अन्‍य स्‍माल सेविंग्‍स एफडी (FD), आरडी (RD), एनएससी (NSC) और पीपीएफ (PPF) के मुकाबले ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम है तो आपके पैसों पर 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी है.

Crorepati Stocks: 1 लाख को 1 करोड़ बनाने वाले 6 शेयर, निवेश की अवधि सिर्फ 10 साल, आपके पास है कोई

टैक्‍स का भी मिलता है फायदा

सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

कैलकुलेटर: 185% रिटर्न की गारंटी

मौजूदा ब्याज दर: 7.6 फीसदी सालाना
मंथलीसालाना निवेश: 10,000 रुपये120000रुपये
15 साल में निवेश: 18,00,000 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 50,92,124 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 32,92,124 रुपये
रिटर्न: 183 फीसदी
निवेश का साल: 2022
मैच्योरिटी का साल: 2043

नोट: SSY योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें मंथली बेसिस पर भी निवेश किया जा सकता है. हमने यहां मंथली 10 हजार और सालाना 120000 रुपये निवेश पर कैलकुलेशन किया है.

मैच्‍योरिटी पीरियड: 21 साल

SSY योजना की मैच्योरिटी 21 साल की है. यानी अगर आप 1 साल की बेटी के लिए अकाउंट खोलते हैं तो यह 22 साल में मैच्योर होगा. बेटी 3 साल की है तो 24 साल में मैच्योर हो जाएगा. इसकी सबसे खास बात है कि इसमें आपको शुरुआती 15 साल निवेश करना होता है. बचे साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है.

First published on: 12-12-2022 at 15:23 IST

TRENDING NOW

Business News