Post office Whole Life Assurance Plan : हमारे देश में अधिकतर लोग सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस के इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पोस्ट ऑफिस प्लान में किये गए निवेश पर जोखिम का नहीं होना है. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाकों के मुकाबले इंश्योरेंस या निवेश का औसत उम्मीद के मुकाबले बहुत कम है. इसी को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस द्वारा रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स की शुरुआत की गई. 24 मार्च 1995 को लॉन्च किये गए इन प्लान का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इंश्योरेंस से जोड़ना है. आज हम आपको रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स में से एक “होल लाइफ एश्योरेंस” प्लान के बारे में बता रहे हैं.
खुल गया 1104 करोड़ का IPO, 368 रुपये का है शेयर, निवेश पर Neutral हैं एक्सपर्ट
80 साल तक मिलता है इंश्योरेंस कवर
पोस्ट ऑफिस द्वारा 1995 में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना के तहत 6 प्लान लॉन्च किये गए थे. होल लाइफ एश्योरेंस प्लान को ग्राम सुरक्षा के नाम से भी जाना जाता है. इस प्लान में निवेश करने वाला व्यक्ति 80 साल की उम्र तक इंडिविजुअल रूप से इंश्योर्ड रहता है. अगर व्यक्ति 80 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रहता है, तो मैच्योरिटी का फायदा मिलेगा और अगर प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस की रकम मिलेगी.
अधिकतम 10 लाख है सम अश्योर्ड की सीमा
पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में निवेश के लिए उम्र की सीमा मिनिमम 19 और मैक्सिमम 55 साल है. इस प्लान में सम अश्योर्ड की सीमा कम से कम 10,000 और अधिकतम 10,00,000 रुपये है. प्लान में निवेश पर आपको 4 साल के बाद लोन की सुविधा दी जाती है.
प्री-मैच्योरिटी नियम
अगर आप इस प्लान के मैच्योर होने से पहले अपना निवेश निकालना चाहते हो, आप पॉलिसी लेने के करीब तीन साल के बाद पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि 5 साल से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको बोनस बेनिफिट्स नहीं मिलेगा.
कच्चा तेल हुआ महंगा, तेल कंपनियों ने भी जारी किए पेट्रोल, डीजल के दाम
रोजाना सिर्फ 50 रुपये करने होंगे जमा
अगर आप पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में 20 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो 50 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1666 रुपए और + GST का भुगतान करना होगा, जबकि 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1436 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी के लिए हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1388 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर पॉलिसी होल्डर स्कीम के मैच्योरिटी के लिए 60 साल की उम्र तय करता है तो उसे अगले 40 साल तक 1388 रुपये मासिक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा, जो रोजाना के हिसाब से 50 रुपये से भी कम होता है.
ऐसे होती है कैलकुलेशन
इस प्लान में मौैजूदा समय में पोस्ट ऑफिस द्वारा सालाना बोनस के रूप में 60 रुपये प्रति 1,000 सम अश्योर्ड दिया जा रहा है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 10 लाख के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस के रूप में 60 हजार रुपये जमा होंगे. इस तरह से अगले 40 साल तक 60 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बोनस के रूप में करीब 24 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. ऐसे में जब प्लान मैच्योर होगा, तो निवेश करने वाले व्यक्ति को 24 लाख रुपये का बोनस और 10 लाख रुपये का सम अश्योर्ड मिलेगा, जिसका जोड़ 34 लाख रुपये है.