HDFC Retirement Savings Fund – Equity Plan: HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड – इक्विटी प्लान ने डायरेक्ट प्लान के तहत पिछले तीन सालों में 25.45% का अच्छा-खासा रिटर्न दिया है. AMFI वेबसाइट (07-09-2022 तक) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 3 और 5 वर्षों में रिटर्न के मामले में यह वर्तमान में अपनी कैटेगरी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कीम है. म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर से पता चलता है कि अगर किसी निवेशक ने एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड – इक्विटी प्लान के डायरेक्ट प्लान में 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो उसकी संपत्ति 3 साल में बढ़कर 5.4 लाख रुपये हो जाती.
वहीं, इस स्कीम में 15,000 रुपये के एसआईपी से इस निवेशक की संपत्ति तीन साल में 8.15 लाख रुपये हो जाती, जबकि 5000 रुपये मासिक एसआईपी तीन साल में बढ़कर 2.71 लाख रुपये हो जाती.
Samsung Trolls Apple: सैमसंग ने एपल को फिर किया ट्रोल, iPhone 14 सीरीज के लॉन्च पर ऐसे उड़ाया मज़ाक
लॉक इन पीरियड समेत अन्य डिटेल
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस स्कीम में लॉक-इन पीरियड है. आप पांच साल या रिटायरमेंट की आयु, जो भी पहले हो तब तक पैसों की निकासी नहीं कर सकते. डायरेक्ट प्लान के तहत इस फंड का 5 साल का रिटर्न करीब 15.5% और रेगुलर प्लान के तहत 14.03% रहा है. डायरेक्ट प्लान के तहत दर्ज 15.5 फीसदी रिटर्न पर 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी 5 साल में बढ़कर 9 लाख रुपये हो जाता. वहीं, डायरेक्ट प्लान में 15,000 रुपये प्रति माह का एसआईपी 5 साल में 13.6 लाख रुपये लौटाता. आंकड़ों के मुताबिक रेगुलर स्कीम के तहत इस स्कीम का तीन साल का रिटर्न करीब 23.90 फीसदी रहा है. पिछले एक साल का रिटर्न डायरेक्ट प्लान के तहत 9.27% और रेगुलर प्लान के तहत 7.89% रहा है.
स्कीम से जुड़ी पांच जरूरी बातें
- अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपको हमेशा एक पेशेवर वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए. पिछले रिटर्न के आधार पर निवेश करना आपकी मेहनत की कमाई को जोखिम में डाल सकता है. चूंकि म्यूचुअल फंड रिटर्न बाजार जोखिमों के अधीन हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई फंड अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा.
- एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड – इक्विटी प्लान “वेरी हाई” रिस्क कैटेगरी में आता है. इसलिए, निवेशकों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और कम जोखिम वाले अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है.
- एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान एक ओपन-एंडेड रिटायरमेंट सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है, जिसमें लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र (जो भी पहले हो) तक है.
- फंड की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान एक नोटिफाइड टैक्स सेविंग्स कम पेंशन स्कीम है. फंड पोर्टफोलियो का कम से कम 80% इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करता है.
- एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान का NAV – 7 सितंबर 2022 को डायरेक्ट _प्लान ग्रोथ ऑप्शन 33.440 रुपये था. HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान 0 रेगुलर प्लान का NAV – 7 सितंबर 2022 को ग्रोथ ऑप्शन 30.4910 रुपये था.
एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान 25 फरवरी 2016 को लॉन्च किया गया था. 31 अगस्त 2022 तक इस फंड का एयूएम 2414.12 करोड़ रुपये था. फंड का प्रबंधन श्रीनिवासन राममूर्ति और शोभित मेहरोत्रा द्वारा किया जाता है.
(Article: Rajeev Kumar)
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)