scorecardresearch

NFO Alert : SBI Mutual Fund का खुला हुआ है निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड, इस स्‍कीम में क्‍यों बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद

SBI Nifty India Consumption Index Fund : भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस, एसबीआई म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड 25 अक्‍टूबर तक खुला हुआ है.

SBI Nifty India Consumption Index Fund : भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस, एसबीआई म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड 25 अक्‍टूबर तक खुला हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual fund child plan, childrens mutual fund, financial planning, financial planning for childrens, बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग, म्यूचुअल फंड चाइल्ड प्लान, SIP, SIP Top Up

New Fund Offer : यह योजना अपने एसेट्स का कम से कम 95% और अधिकतम 100%निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स वाले शेयरों में निवेश करेगा. (Pixabay)

SBI Mutual Fund NFO : भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस, एसबीआई म्यूचुअल फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO), एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड 25 अक्‍टूबर तक खुला हुआ है. यह एनएफओ 16 अक्‍टूबर को लॉन्च हुआ था. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स को ट्रैक करेगी. इस एनएफओ में मिनिमम 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. इस फंड में डेली, वीकली, मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना बेसिस पर एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है.

LIC MF Return : एलआईसी म्यूचुअल फंड के 5 चैंपियन, दे रहे हैं 35 से 47% सालाना रिटर्न, सभी में 200 रुपये से SIP शुरू

Advertisment

इस फंड में क्‍यों मिल सकता है रिटर्न 

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी और सीईओ शमशेर सिंह का कहना है कि बढ़ती इनकम, डेमोग्राफि​क बदलाव और डिजिटलाइजेशन और शहरीकरण जैसे स्ट्रक्चरल बदलाव के चलते भारत में कंजम्पशन ग्रोथ मजबूत है. कंजम्पशन ग्रोथ मजबूत होने के पीछे युवाओं की ज्यादा संख्या, बढ़ती आबादी, बढ़ती इनकम के साथ बढ़ रहे खर्च और शहरी क्षेत्र का लगातार विस्तार जैसे प्रमुख फैक्टर हैं. भारत की मजबूत कंजम्‍पशन स्‍टोरी के चलते एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड में आगे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

SIP Emerging Stars : ये हैं म्‍यूचुअल फंड के 5 उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 85% तक की दर से दे रहे हैं रिटर्न 

95 से 100% रकम इक्विटी में 

यह योजना मुख्य रूप से अपने एसेट्स का कम से कम 95 फीसदी और अधिकतम 100 फीसदी निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स वाले शेयरों में निवेश करेगा. जबकि 5 फीसदी तक एसेट्स गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (जैसे जी-सेक, एसडीएल, ट्रेजरी बिल और किसी भी ऐसे अन्य विकल्प) में निवेश किया जाएगा. एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड का उद्देश्य ट्रैकिंग एरर के अधीन, अंडरलाइंग इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न की तरह निवेशकों को रिटर्न देना है. निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 30 कंपनियां शामिल हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य हासिल किया जाएगा.

किन सेक्टर में ज्‍यादा निवेश 

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के डिप्टी एमडी और ज्वॉइंट सीईओ, डी पी सिंह का कहना है कि घरेलू कंजम्पशन भारत का प्राइमरी इकोनॉमिक ग्रोथ इंजन रहा है, जो देश को इसकी ग्रोथ के अगले फेज में ले जाता है. बढ़ती इनकम के साथ, जरूरी वस्तुओं या जरूरतों पर बढ़ रहे खर्च से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर सर्विसेज, फार्मा, होटल, एंटरटेनमेंट और रिटेल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा.

SIP in Midcap : इन 5 मिडकैप फंड ने 3 साल में डबल और 5 साल में 4 गुना किया पैसा, एसआईपी में दे रहे हैं 35 से 46% रिटर्न

किसके लिए बेहतर है यह विकल्प

ऐसे में जो निवेशक भारत की मजबूत हो रही कंजम्पशन स्टोरी से लाभ उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह एनएफओ निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है. भारत अभी दुनिया के टॉप कंज्यूमर मार्केट में शामिल हो गया है, जिससे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रिटेल, हेल्थकेयर सर्विसेज, लग्जरी सामान, एफएमसीजी, एविएशन और ईकॉमर्स जैसे सेक्टर को बहुत ज्यादा लाभ होगा. एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड निवेशकों को घरेलू कंजम्पशन सेक्टर के भीतर कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है.  

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड NFO के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund New Fund Offer Nfo