SIP New Stars : ये हैं म्‍यूचुअल फंड के 5 नए सुपरस्‍टार, एसआईपी पर 50 से 70% दे रहे हैं रिटर्न, लम्प सम में भी किया कमाल

बीते 1 से 3 साल में ऐसे कुछ नए फंड लॉन्‍च हुए हैं, जो रिटर्न देने में कमाल कर रहे हैं. रिटर्न चार्ट पर सबसे आगे रहकर ये लेटेस्‍ट प्‍लान म्‍यूचुअल फंड के नए सुपर स्‍टार बन गए हैं.

Photo Credit : Pixabay

बेहतरीन रिटर्न दिया

पिछले 1 से 3 वर्षों में लॉन्च हुए कुछ नए म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है, जिससे वे म्यूचुअल फंड के नए सुपरस्टार बन गए हैं।

Photo Credit : Pixabay

एक साल की SIP पर 70% रिटर्न

एचडीएफसी डिफेंस फंड ने एक साल की SIP पर 70% और लंप सम निवेश पर 8243% रिटर्न दिया है, जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है।

Photo Credit : Pixabay

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड ने 2 साल की SIP पर 50.19% और एकमुश्त निवेश पर 85.44% रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हुआ है।

Photo Credit : Pixabay

एचडीएफसी फार्मा और हेल्थकेयर फंड

एचडीएफसी फार्मा और हेल्थकेयर फंड ने 1 साल की SIP पर 64.18% और लंप सम निवेश पर 61.55% रिटर्न दिया है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की सफलता को दर्शाता है।

Photo Credit : Pixabay

मोतीलाल ओसवाल बीएसई एनहेंस्‍ड वैल्‍यू ईटीएफ

मोतीलाल ओसवाल बीएसई एनहांस्ड वैल्यू ETF ने 2 साल की SIP पर 57.25% और एकमुश्त निवेश पर 63.36% रिटर्न दिया है, जो इसे एक मजबूत निवेश विकल्प बनाता है।

Photo Credit : Pixabay

एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड

एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने 3 साल की SIP पर 2783% और लंप सम निवेश पर 70.29% रिटर्न दिया है, जो इसे दीर्घकालिक निवेश के लिए उपयुक्त बनाता है।

Photo Credit : Pixabay

SIP के प्रति आकर्षण

इन फंड्स की सफलता से निवेशकों का म्यूचुअल फंड्स और विशेष रूप से SIP के प्रति आकर्षण बढ़ा है, जिससे एसेट मैनेजमेंट कंपनियों ने नई इनोवेटिव स्कीम्स लॉन्च की हैं।

Photo Credit : Pixabay

High रिटर्न और मजबूत निवेश रणनीति

ये फंड्स उच्च रिटर्न और मजबूत निवेश रणनीति के कारण निवेशकों के बीच प्रसिद्ध हो गए हैं, जिससे म्यूचुअल फंड उद्योग में उनका स्थान महत्वपूर्ण हो गया है।

Photo Credit : Pixabay