Small Cap MF returns: पिछले 10 वर्षों में कई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंडों ने बहुत अधिक रिटर्न दिए हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर 21 अप्रैल तक के आंकड़ों से पता चलता है कि कम से कम 10 स्मॉल कैप फंड हैं जिन्होंने 10 वर्षों में डायरेक्ट प्लान के तहत 15-25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. यहां तक कि इन स्कीम्स के रेगुलर प्लान्स ने भी 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. हालांकि इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि ये स्मॉल कैप फंड भविष्य में इतना अधिक रिटर्न देते रहेंगे, निवेशक अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने के बाद इन योजनाओं में SIP शुरू करने पर विचार कर सकते हैं. आइये जानते हैं ये म्यूचुअल फंड्स कौन से हैं.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 26.87 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 25.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
SBI Small Cap Fund
एसबीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 26.09 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 24.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
DSP Small Cap Fund
डीएसपी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 23.14 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 22.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
Franklin India Smaller Companies Fund
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.41 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 20.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.44 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 19.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
Sundaram Small Cap Fund
सुंदरम स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 19.37 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 18.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
HDFC Small Cap Fund
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 19.7 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 18.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
ICICI Prudential Smallcap Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 17.57 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 16.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
Aditya Birla Sun Life Small Cap Fund
आदित्य बिड़ला सन लाइफ स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 16.91 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 15.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 15.79 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 15.10 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.