scorecardresearch

Sukanya Samriddhi Yojana: मंथली जमा करें 5000 रु, बच्ची के 21 साल होते ही मिलेंगे 25 लाख, इस रक्षाबंधन खोलें अकाउंट

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है. SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है.

स्माल सेविंग्स स्कीम में पोस्ट ऑफिस SSY सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. (File)
स्माल सेविंग्स स्कीम में पोस्ट ऑफिस SSY सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. (File)

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme in Post Office: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. SSY मोदी सरकार की बेटियों के नाम से शुरू की गई स्कीम है. इसमें बेटी के 21 साल होने पर मैच्योरिटी की रकम मिलती है. स्माल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. यह स्कीम लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देती है और बेटियों के नाम पर चल रही इस योजना में आपके पैसे 3 गुना बढ़ने की गारंटी है. ऐसे में इस रक्षाबंधन आप अपनी बच्ची को इस खास स्कीम का गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे आगे फाइनेंस को लेकर उनकी मुश्किल कुछ हद तक दूर हो सके.

हाई रिटर्न देने वाली स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है. SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है. इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मेच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना मिलेगा. मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 64 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है.

अगर मंथली 5000 रु निवेश करें

अभी सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी तय की गई हैं.
इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. जबकि मिनिमम 250 रुपये जमा करना जरूरी है.
अगर यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप हर महीने 5000 रुपये या 60 हजार सालाना निवेश करते हैं.
15 साल तक 60 हजार सालाना निवेश पर आपकी ओर से कुल योगदान 9 लाख रुपये का होगा.
इसके बाद अगले 6 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.
21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 25,46,062 रुपये होगी.

अकाउंट खोलने के लिए क्या करें

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर जाकर फॉर्म लेना होगा.
इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है. बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं.
अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है.
बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है.
2 से अधिक बच्ची का खाता खुलवाना है तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होगा.

इस योजना के क्या हैं लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है.

First published on: 10-08-2022 at 15:06 IST

TRENDING NOW

Business News