scorecardresearch

5 साल की FD या 5 साल के लिए ELSS? किस टैक्स सेविंग स्कीम में है ज्यादा फायदा

ELSS Return: ELSS में निवेश बाजार के जोखिम के अधीन है और इसमें रिटर्न तय नहीं कर सकते. हालांकि, कई स्‍कीम ने पिछले 5 साल में 15% सालाना तक रिटर्न दिया है.

Tax Saving Investment
ELSS vs FD: टैक्स बचाने के लिए एफडी और ईएलएसएस फंड निवेश के पॉपुलर विकल्प हैं.

Tax Saver Investment Options: निवेश बचत के दौरान एक इन्‍वेस्‍टर के तौर पर बहुत से लोग सिर्फ रिटर्न पर फोकस करते हैं. लेकिन समझदारी इस बात में हैं कि बेहतर रिटर्न के साथ टैक्‍स बचाने का भी विकल्‍प मिल जाए. अब बात अगर टैक्‍स सेविंग की आती है तो फिक्‍स्‍ड इनकम चाहने वालों के लिए स्‍माल सेविंग्‍स की कुछ स्‍कीम हैं. इनमें भी 5 साल की टैक्‍स सेवर एफडी (Fixed DEposit) ज्‍यादा पॉपुलर विकल्‍प है. इसमें इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 80सी के तहत आप 1.50 रुपये तक के निवेश पर टैक्‍स छूट क्‍लेम कर सकते हैं. वहीं अगर मार्केट लिंक्‍ड विकल्‍प देखें तो ईएलएसएस (ELSS) म्युचुअल फंड पर भी 80सी के तहत यह लाभ मिलता है. एफडी और ईएलएसएस ये दोनों एक दम अलग तरह के निवेश विकल्‍प हैं. सवाल उठता है कि कहां ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

SIP Investment: एसआईपी में निवेश को लेकर न पालें ये 5 गलतफहमी, लंबी अवधि में दौलत बढ़ाने में मिलेगी मदद

ELSS vs FD

  • ELSS यानी इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम एक तरह का म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से इक्विटी या इक्विटी ओरिएंटेड प्रोडक्‍ट्स में निवेश करता है.
  • जबकि FD निवेश का एक ट्रेडिशनल विकल्‍प है, जिसे आप किसी भी बैंक में एकमुश्त राशि के रूप में जमा कर सकते हैं.
  • ELSS में रिटर्न तय नहीं किया जा सकता है और यह बाजार के जोखिम के अधीन है. हालांकि, कई स्‍कीम ने पिछले 5 साल में 15%-16% सालाना रिटर्न दिया है.
  • FD पर संबंधित बैंक ब्याज दर तय करता है. 5 साल की स्‍कीम पर मौजूदा समय में अलग लग बैंक 6.5% से 8% तक ब्‍याज दे रहे हैं.
  • ELSS में 3 साल का लॉक-इन जरूरी है. कुछ स्‍कीम में इससे भी ज्‍यादा अवधि के लिए लॉन इन होता है.
  • टैक्‍स सेवर FD में 5 साल का लॉक-इन होता है, हालांकि इसमें भी एक्‍सटेंड करने की सुविधा है.
  • ELSS में इक्विटी ओरिएंटेड होने के चलते बाजार का जोखिम होता है.
  • FD एक सुरक्षित निवेश का विकल्‍प होता है. तय ब्‍याज पर रिटर्न मिलता है.
  • लिक्विडिटी बात करें तो आप 3 साल बाद ELSS से पैसा निकाल सकते हैं.
  • आप 5 साल से पहले टैक्स सेविंग FD से पैसा नहीं निकाल सकते. ऐसा करने पर पेनल्‍टी लगती है.

Rs 2000 Note Withdrawal: बैंकिंग सिस्टम में बढ़ेगा कैश; आपके निवेश और बचत पर कैसे होगा असर

ELSS: 5 साल में बेस्‍ट रिटर्न वाले फंड

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान: 24%
SBI टैक्‍स एडवांटेज फंड- सीरीज III: 23%
मिरे एसेट टैक्‍स सेवर फंड: 16.49%
केनरा रोबेको इक्व्टिी टैक्‍स सेवर फंड: 16.29%
कोटक टैक्‍स सेवर: 15.57%

ELSS: 10 साल में बेस्‍ट रिटर्न वाले फंड

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान: 22.89%
बैंक ऑफ इडिया टैक्‍स एडवांटेज फंड: 17.67%
DSP टैक्‍स सेवर फंड: 17.45%
Tata इंडिया टैक्‍स सेविंग्‍स फंड: 17.23%
Axis लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड: 17%

बेस्‍ट रिटर्न वाली टैक्‍स सेवर एफडी

पोस्‍ट ऑफिस TD: 7.00%
SBI: 6.50%
HDFC बैंक: 7.00%
ICICI बैंक: 7.00%
Axis Bank: 7.00%
कोटक महिंद्रा बैंक: 6.20%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 6.50%
PNB: 6.50%
RBL बैंक: 7.00%
IDFC बैंक: 7.00%

First published on: 25-05-2023 at 16:03 IST

TRENDING NOW

Business News