भारतीय बाजार में ज्यादातर कार खरीदारों की पहली पसंद SUV है. इस सेगमेंट के गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण सेडान की बिक्री लगातार घट रही है. मार्केट में इस तरह के शिफ्ट के बीच अभी भी कुछ कॉम्पैक्ट सेडान मजबूती से पकड़ बनाए हुए है. कैब एग्रीगेटर्स (cab aggregators) को कॉम्पैक्ट सेडान काफी पसंद आ रही हैं. यहां वजह है कि उनके बीच इस सेगमेंट की सबसे पसंदीदा कार मारुति सुजुकी की डिजायर बनी हुई है. अप्रैल 2023 के सामने आए कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री के आंकड़ें बताते हैं कि बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर रही. तस्वीरों में टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान की तस्वीरें यहां देख सकते हैं.
-
Maruti Suzuki Dzire: अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी की 10,132 Dzire बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 10,701 Maruti Suzuki Dzire बेची थी. सालाना आधार पर इस साल Dzire की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
-
Hyundai-Aura: अप्रैल 2023 में हुंडई की 5,085 Aura बिकीं जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 4,035 Hyundai Aura बेची थी. सालाना आधार पर इस साल Aura की बिक्री में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
-
Honda Amaze: अप्रैल 2023 में होंडा की 3,393 Amaze बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 4,467 Honda Amaze बेची थी. सालाना आधार पर इस साल Amaze की बिक्री में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
-
Tata Motors Tigor: अप्रैल 2023 में टाटा मोटर्स की 3,154 Tigor बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 3,803 Tata Tigor बेची थी. सालाना आधार पर इस साल Tigor की बिक्री में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
-
Maruti Suzuki Ciaz: अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी की 1,017 Ciaz बिकीं जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 579 Maruti Ciaz बेची थी. सालाना आधार पर इस साल Ciaz की बिक्री में 76 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.