Ferrari 296 GTS Launched in India: लग्जरी कार बनाने वाली इटली की कंपनी फेरारी (Ferrari) ने भारतीय बाजार में 296 GTB का टाप वेरिएंट पेश किया है. मिड इंजन से लैस इस कनवर्टेबल सुपरकार का गोबल डेब्यू कंपनी ने अप्रैल 2022 में किया था. अब लोगों को अपनी शानदार लुक के प्रति अट्रैक्ट करने के लिए और उन्हें सफर कराने के लिए तैयार है. भारत में नई फेरारी जीटीएस (Ferrari 296 GTS) को कंपनी ने 6.24 करोड़ रुपये के शुरूआती कीमत (एक्सशोरूम) में लॉन्च कर दिया है. तस्वीरों में इंटली की कंपनी फेरारी की लग्जरी कार 296 GTS की झलक देख सकते हैं.
-
Ferrari 296 GTS: शानदार लुक वाली ये लग्जरी कार 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है.
-
Ferrari 296 GTS: इस कार की अधिकतम 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है.
-
Ferrari 296 GTS: इसमें 3.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी जुड़ा है. यह हाइब्रिड इंजन संयुक्त रुप से 830 bhp पावर 740 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
-
Ferrari 296 GTS: डिज़ाइन के मामले में, नई Ferrari 296 GTS काफी हद तक 296 GTB से मिलती जुलती है, इसमें रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप मिलता है जिसके भीतर इंजन कम्पार्टमेंट फिट है और इसे 45 किमी प्रति घंटे की गति से 14 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है.
-
Ferrari 296 GTS: एक लक्ज़री स्पोर्ट्स कार होने के नाते एक फेरारी से उम्मीद की जाने वाली बेल्स और व्हीस्टल से लैस है.
-
Ferrari 296 GTS: फेरारी की नई लग्जरी कार 296 GTS को देश में 6.24 करोड़ रुपये के शुरूआती कीमत (एक्सशोरूम) में लॉन्च किया गया है. जबकि 296 GTB कार को 5.40 करोड़ रुपये की एक्सशोरूम कीमत में ही खरीदा जा सकता है.
-
Ferrari 296 GTS: इटली की यह 296 GTS सुपरकार बाजार में उपलब्ध McLaren 720S Spider जैसे गाड़ियों को टक्कर देती है.