Five Upcoming Hero Two-wheelers: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को मार्केट की डिमांड भापने के लिए जाना जाता है. बाताया जाता है कि ये कस्टमर की नब्ज और उनकी मांग को बारिकी से समझने की कोशिश करता है. इस कंपनी का नजरिया रूढ़िवादी हो सकता है, लेकिन बाइक और स्कूटर की दुनिया में हीरो मोटोकॉर्प सबसे बड़ी निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है. इस साल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी भागीदारी मजबूत करने के लिए और अधिक आक्रामक रुख अपनाएगी. उम्मीद है कि वह चालू कैलेंडर ईयर में कई नए दोपहिया वाहन और अपडेट लॉन्च करेगी. इस साल बाजर में पेश की जाने वाली हीरो मोटोकॉर्प की 5 टू-व्हीलर की झलक यहां तस्वीरों में देख सकते हैं.
-
Hero Karizma XMR: हाल ही में आयोजित एक डीलर इवेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बिल्कुल नई Karizma बाइक की झलक पेश की.रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने ZMR नामकरण को XMR से रिप्लेस किया है . बाजार में अपकमिंग Karizma के दो वेरिएंट- XMR और XMR 210 पेश की जाने की उम्मीद है. Karizma में लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 210cc इंजन मिल सकता है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा.
-
Hero Xtreme 160R
-
-
Hero Harley-Davidson
-
Hero Xoom 125: बीते साल हीरो ने Xoom 110 स्कूटर लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने Xoom स्कूटर का 125cc अवतार पेश करने की तैयारी कर रहा है. अपकमिंग 125cc वर्जन में स्कूटर लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने Xoom स्कूटर का 125cc अवतार पेश करने की तैयारी कर रहा है. अपकमिंग 125cc वर्जन में Xoom 110 के तमाम फीचर मिलने की उम्मीद है. Destini 125 XTEC और Maestro Edge 125 की तरह यह 125cc इंजन से लैस हो सकता है. इंजन 9bhp पावर और 10.4Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.