-
Mahindra अगले महीने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी सितंबर 2022 में बिल्कुल नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी. XUV400 नई दिल्ली में 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित महिंद्रा eXUV300 का प्रोडक्शन-स्पेक वर्ज़न होगी. आइए जानते हैं कि महिंद्रा की इस नई SUV में कौन सी खूबियां हो सकती हैं.
-
बता दें कि अपकमिंग Mahindra XUV400 के सटीक स्पेसिफिकेशंस अभी तक पता नहीं चले हैं. हम जानते हैं कि इसकी लंबाई 4.2-मीटर होगी. इसकी तुलना में, इसके टक्कर की गाड़ी Nexon EV की लंबाई 3.9-मीटर है. इस तरह, XUV400 में अधिक स्पेस मिलता है.
-
पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा की XUV400 को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है. यह बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए हाई-डेंसिटी NMC सेल्स का इस्तेमाल करेगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 350-400 किमी की दूरी तय कर पाएगी. इसकी तुलना में, Nexon EV की ARAI रेंज 312 किमी और Nexon EV Max की ARAI रेंज 437 किमी प्रति चार्ज है.
-
इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने पांच नए इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा दिया है. इन 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए INGLO EV प्लेटफॉर्म और दो ईवी ब्रांडों के तहत पेश किया गया है. बता दें कि इन 5 में से दो SUV को कंपनी के मौजूदा ब्रांड एसयूवी के वर्ज़न के रूप में पेश किया जाएगा, वहीं 3 एसयूवी को कंपनी के नए ब्रांड BE के तहत लॉन्च किया जाना है.
-
पांच नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 शामिल हैं. ये सभी मॉडल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे. इन पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी में से पहली SUV दिसंबर 2024 में सड़क पर उतरेगी, इसके बाद 2024 और 2026 के बीच तीन और मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा का दावा है कि नया INGLO प्लेटफॉर्म सबसे हल्के स्केटबोर्ड प्लेटफार्मों में से एक होगा जो हाई एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी से लैस होगा.
-
XUV.e8 की बात करें तो इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाना है. यह INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसका डायमेंशन: LxWxH: 4,740×1,900×1,760 मिमी है. वहीं, व्हीलबेस 2,762mm का है.
-
XUV.e9 की बात करें तो इसे अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जाएगा. यह INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसका डायमेंशन LxWxH: 4,790×1,905×1,690mm है. व्हीलबेस 2,775mm है.
-
BE.05 की बात करें तो इसे अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा. यह भी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. डायमेंशन LxWxH: 4,370×1,900×1,635mm है. व्हीलबेस की लंबाई 2,775mm है.
-
BE.07 की बात करें तो इसे अक्टूबर 2026 में लॉन्च किया जाएगा. यह INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसका डायमेंशन: LxWxH: 4,565×1,900×1,660mm है. व्हीलबेस 2,775mm लंबी है.
-
BE.09 की बात करें तो यह भी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
