सेडान सेगमेंट के गाड़ियों की लोकप्रियता एक बार फिर से देश में बढ़ रही है. शायद इसकी वजह कार निर्माता कंपनियों द्वारा शानदार गाड़ियों की पेशकश है. हाल ही में हुडई (Hyundai) ने नई Verna लॉन्च की. अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली होंडा सिटी (Honda City) को लगातार दूसरी बार Hyundai Verna मात देने में कामयाब रही. अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 मिड साइज सेडान का जिक्र यहां किया गया है. तस्वीरों में इन सभी शानदार कारों की झलक देख सकते हैं.
-
Hyundai Verna: अप्रैल 2023 में कंपनी ने 4,001 Hyundai Verna गाड़ियां बेची. जबकि पिछले साल समान अवधि में 781 कारें बिकीं थी. सालाना आधार पर इस साल हुंडई वरना की बिक्री में 412.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
-
Honda City: इस साल अप्रैल में Honda City की 1,920 कारें बिकीं जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने समान मॉडल की 2,300 कारें बेची थी. सालाना आधार पर इस कार की बिक्री में 16.52% की गिरावट दर्ज की गई है.
-
Skoda Slavia: Skoda Slavia एक मिड साइज सेडान है. अप्रैल 2023 में इस मॉडल की 1,586 कारें बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में 2,431 गाड़ियां कंपनी ने बेची थी. आंकड़ें बताते हैं कि बीते महीने Skoda Slavia की बिक्री में 34.76% की गिरावट दर्ज की गई है.
-
Volkswagen Virtus: अप्रैल 2023 में 1,481 फॉक्सवैगन Virtus कारें बिकीं.
-
Maruti Suzuki Ciaz: अप्रैल 2023 में 1,071 मारुति सुजुकी Ciaz कारें बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने इस मॉडल की 579 हीं गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर बिक्री में 75.65% की वृद्धि हुई है.