Most Liked Hotel In The World: राजस्थान के शाही ठाठ को अब दुनियाभर में पसंद किया जाने लगा है. ट्रेवल सर्विस देने वाली कंपनी ट्रिप एडवाइजर (Trip Advisor) के मुताबिक राजस्थान में जयपुर स्थित रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) को दुनिया का सबसे पसंदीदा होटल चुना गया है. इस सूची में 37 होटल शामिल थे और इसमें पहला स्थान रामबाग पैलेस को मिला है. यह होटल करीब 190 साल पुराना है. उस वक्त यह राजघराने का महल हुआ करता था. मालदीव के बोलिफुशी द्वीप पर स्थित ओजेन रिजर्व बोलिफुशी होटल सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि ब्राजील के ग्रामादो स्थित होटल कोलिन डि फ्रांस तीसरे स्थान पर मौजूद है.
-
ट्रिप एडवाइजर के ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड, 2023 में रामबाग पैलेस होटल को दुनिया का सबसे आलीशान होटल भी चुना गया है. यह पुरस्कार वेबसाइट पर लोगों द्वारा किए गए रिव्यू के आधार पर दिया जाता है. (Photo- Uniq Hotels)
-
ट्रिप एडवाइजर का कहना है कि दुनिया के 37 आलिशान होटलों को हराने के बाद इस होटल ने पहला स्थान हासिल किया है. (Photo- Taj Hotels)
-
इंडियन होटल्स कंपनी के अधीन ऑपरेट होने वाले इस होटल को ‘ज्वेल ऑफ जयपुर’ भी कहा जाता है. (Photo-HRS)
-
यह करीब 190 साल पुराना महल है, जिसे होटल में तब्दील कर दिया गया है. (Photo- Coveteur)
-
इस होटल में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.