जावेद मियांदाद (Javed Miandad)

पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 19 साल (और 140 दिन) की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई थी. 1976 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 206 रनों की पारी खेली थी. (Image: ICC)

जॉर्ज हैडली (George Headley)

वेस्ट इंडीज के जॉर्ज हैडली ने 20 साल (20 साल 308 दिन) की उम्र में डबल सेंचुरी जड़ी थी. 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने किंगस्टन में 223 रनों की पारी खेली थी. (Image : Getty Image)

विनोद कांबली (Vinod Kambli)

विनोद कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 साल (और 32 दिन) की उम्र में डबल सेंचुरी बनाई थी. 1993 में उन्होंने वानखेड़े के मैदान में 224 रनों की पारी खेली थी. (Image: Express)

गैरी सोबर्स (Garry Sobers)

वेस्ट इंडीज के गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 साल (और 213 दिन) की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई थी. 1958 में उन्होंने किंगस्टम के मैदान पर 365 रनों की पारी खेली थी. (Image: Twitter)

ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)

साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 21 साल (और 259 दिन) की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ा था. 2002 में उन्होंने ईस्ट लंडन के मैदान में 200 रनों की पारी खेली थी.(Image: Express File)

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 21 साल (और 273 दिन) की उम्र में भारत के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी. 1999 में उन्होंने कोलंबो के मैदान में 242 रनों की पारी खेली थी.(Source: Reuters File)

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल (और 277 दिन) की में दोहरा शतक ठोका था. 1971 में उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान में 220 रनों की पारी खेली थी. (Image: Express File)

क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite)

वेस्ट इंडीज के क्रेग ब्रेथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 साल (और 278 दिन) की उम्र में यह कारनामा किया था. 2014 में उन्होंने किंगस्टन के मैदान में 212 रनों की पारी खेली थी. (Image:AP)

डोनाल्ड ब्रेडमैन (Donald Bradman)

आस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रेडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफा दोहरा शतक जड़ा था. 21 साल (और 304 दिन) की उम्र में उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में 254 रनों की पारी खेली थी. (Image: Instagram)

जैक्स रूडोल्फ (Jacques Rudolph)

लिस्ट में 10वें नंबर पर सॉउथ अफ्रीका के जैक्स रूडोल्फ हैं. 21 साल (और 355 दिन) की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ रूडोल्फ ने डबल सेंचुरी लगाई थी. 2003 में उन्होंने बांग्लादेश के चटगांव स्टेडियम में 222 रन बनाए थे. (Source: AP/File)

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी इस लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं. उन्होंने 22 साल (और 37 दिन) की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 209 रन बनाकर ऑउट हुए. (Image:PTI)