Airtel launches new recharge plan: एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 799 रुपये की कीमत वाला ‘एयरटेल ब्लैक’ नाम से एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस योजना में ग्राहकों को दो कनेक्शन मिलेंगे, जिसमें एक नियमित सिम और एक ऐड-ऑन सिम शामिल है. इसके अलावा, यूजर्स को 105 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल करने की सुविधा भी मिलेगी.
यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
एयरटेल के 799 रुपये वाले ब्लैक सब्सक्राइबर्स को 260 रुपये के टीवी चैनलों के साथ डीटीएच कनेक्शन भी मिलेगा. रिचार्ज प्लान कई लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स जैसे कि अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार तक मुफ्त पहुंच प्रदान करता है. इसके अलावा एयरटेल ब्लैक 799 रुपये के ग्राहकों को वन बिल और वन कॉल सेंटर, डेटा रोलओवर बेनिफि, एक डेडिकेटेड रिलेशनशिप टीम, प्रायोरिटी सॉल्यूशन, 60 सेकंड में कॉल पिक-अप, फ्री सर्विस विज़िट आदि भी मिलते हैं.
500 शहरों तक पहुंची Airtel की 5G सर्विस, Jio पिछड़ा, कंपनी का क्या है कहना?
Airtel Black प्लान
एयरटेल के पास अपने एयरटेल ब्लैक पोर्टफोलियो के तहत कई योजनाएं हैं. 1099 रुपये का प्लान, 1599 रुपये का प्लान, 2299 रुपये का प्लान, 998 रुपये, 1799 रुपये, 799 रुपये और 699 रुपये के प्लान का ऑप्शन यूजर्स के पास होगा. कंपनी का कहना है कि एयरटेल ब्लैक आपको न केवल आपकी सेवाओं, बल्कि आपके परिवार और दोस्तों को भी एक बिल के तहत संयोजित करने देता है. Airtel ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा लॉन्च करने की भी घोषणा की थी. नई योजना के तहत, कंपनी यूजर्स को डेटा के बारे में चिंता किए बिना अपनी 5G प्लस सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देती है क्योंकि कंपनी सभी मौजूदा योजनाओं में डेटा उपयोग पर कैपिंग को हटा देती है. एयरटेल ने इस प्लान को 239 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.