Airtel’s new unlimited data offer: Airtel ने अपने 5G यूजर्स के लिए नया इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड डेटा ऑफर लॉन्च किया है. Reliance Jio की तरह ही Airtel 239 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करने वालों को अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करेगा. Airtel ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड 5G दोनों ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G ऑफर की घोषणा की है.
239 में 5G का मजा
अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान सभी मौजूदा प्लान में डेटा उपयोग पर लगी सीमा को हटा देता है, जिससे ग्राहकों को डेटा की कमी की चिंता किए बिना एयरटेल की 5G प्लस सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होती है. यह ऑफर सभी पोस्टपेड ग्राहकों और उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो 239 रुपये और उससे अधिक के डेटा प्लान के साथ रीचार्ज करते हैं. Airtel 5G Plus सेवा वर्तमान में देश के 270 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते उनके पास 5G डिवाइस हो. एयरटेल 5जी प्लस का दावा है कि यह 4जी के मुकाबले 30 गुना ज्यादा स्पीड ऑफर करता है.
Airtel Unlimited 5G डेटा ऑफर: डिटेल्स
यह Airtel 5G यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है. यह Airtel 5G- सक्षम क्षेत्रों में रहने वालों को असीमित 5G डेटा प्रदान करता है. यह ऑफर सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए 239 रुपये और उससे अधिक के अनलिमिटेड रीचार्ज पर उपलब्ध है. पोस्टपेड सब्सक्राइबर हर महीने बिल जेनरेशन पर ऑफर क्लेम कर सकते हैं. एयरटेल अनलिमिटेड डेटा ऑफर निम्नलिखित योजनाओं पर लागू होता है, जैसे- 239 रुपये, 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 479 रुपये, 499 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 779 रुपये , 839 रुपये, 999 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये.