Apple iPhone 15; All features, Launch Date and More: ऐपल लवर्स को कंपनी के अपकमिंग iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर है. बाकी मोस्ट-अवेटेड फोन की तरह बाजार में आने से पहले इस iPhone 15 के फीचर के बारे में भी अटकलें शुरू हो गई हैं. उम्मीद है कि अपकमिंग आईफोन में USB-C पोर्ट, A16 चिपसेट और नॉच डिस्प्ले देखने को मिलेगा.
इस बार ऐपल के अपकमिंग फोन में कुछ खास बदलाव की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी ने iPhone 14 के अपने नॉन-प्रो मॉडल में समान प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था. इसमें कैमरे में भी कोई खास अपग्रेड देखने को नहीं मिला था. अनुमान है कि IPhone 15 को कंपनी कई अपडेट के साथ पेश करेगा.
Apple iPhone 15: डिजाइन
नॉच डिस्प्ले को छोड़कर ऐपल iPhone 15 के सभी सीरीज की डिजाइन iPhone 14 के समान होने की संभावना है. जैसे iPhone 14 के प्रो मॉडल को डायनामिक आइलैंड फीचर बेहद खास बना रही थी. iPhone 15 के सभी मॉडल में भी इस फीचर्स के आने की उम्मीद है. ऐपल iPhone 15 लाइनअप 4 मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है. iPhone 15 और iPhone 15 Pro में 6.1-इंच डिस्प्ले व iPhone 15 Max और iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से स्टैंडर्ड iPhone 15 मॉडल की तुलना में प्रो मॉडल थोड़ा महंगा और दमदार फीचर से लैस हो सकता है.
उम्मीद है कि ऐपल मौजूदा प्रीमियम फोन की तरह ही प्रो मॉडल के लिए प्रोमोशन टेक्नोलॉजी (ProMotion technology) या डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को खास रखेगा. अपकमिंग आईफोन कुछ नए कलर जैसे डार्क पिंक और लाइट ब्लू कलर में पेश किया जा सकते है. बताया जा रहा है कि ऐपल आईफोन 15 प्रो मॉडल में मेटल चेसिस (metal chassis) की बजाय टाइटेनियम का इस्तेमाल देखने को मिलेगा. अनुमान है कि प्रो मॉडल में कंपनी मौजूदा मैकेनिकल बटन की जगह सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम और पावर बटन दे सकता है. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि ऐपल टच आईडी के बजाय आईफोन 15 में फेस आईडी का इस्तेमाल जारी रखेगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी डिस्प्ले फेसआईडी पर काम कर रही है.
Apple iPhone 15: कैमरा
ऐपल के अपकमिंग आईफोन 15 में कैमरे को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें सोनी का लेटेस्ट ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ इमेज सेंसर दिए होगा. ये सेंसर ज्यादा लाइट को कैप्चर करेगा, नतीजतन सभी स्थितियों में अच्छी तरह तस्वीरें निकालने में सक्षम होगा. उम्मीद है कि ऐपल के इस आने वाले फोन में पेरिस्कोप जूम लेंस (periscope zoom lens) लगा होगा. हालांकि ये केवल प्रो मैक्स मॉडल में ही देखने को मिल सकता है. यह टेक्नोलॉजी ऑप्टिकल ज़ूम की अनुमति देता है इसके इस्तेमाल से किसी चीज को 10 गुना तक ज़ूम किया जा सकेगा. वहीं स्टैंडंर्ड लेंस के साथ ऐसा कर पाना संभव नहीं है. एक भरोसेमंद ऐपल एनालिस्ट का दावा है कि अपकमिंग आईफोन में पेरिस्कोप लेंस मिलेगा तो ऑप्टिकल जूम टेक्नोलॉजी की मदद से किसी चीज को 6 गुना तक जूम किया जा सकेगा.
ऐपल आईफोन 15 में मिल सकता है USB-C सपोर्ट
ShrimpApplePro के मुताबिक iPhone 15 में सिर्फ ऐपल मेड फॉर आईफोन (MFi) द्वारा सर्टिफाइड USB-C एक्सेसरीज का सपोर्ट होगा. नॉन-सर्टिफाइड चार्जिंग एसेसीरीज में लिमिटेड डेटा और चार्जिंग स्पीड होगा. जबकि ऐपल-सर्टिफाइड USB-C केबल आईफोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम होगा. बताया जा रहा है कि यूरोपीय संघ के नियमानुसार आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा. जानकारी के मुताबिक यूरोपीय संघ के नियमानुसार 2024 के आखिर में आने वाले सभी फोन में USB-C चार्जिंग सपोर्ट का प्रावधान किया गया है.
ऐपल आईफोन 15 में प्रोसेसर
Apple iPhone 15 लाइनअप में Qualcomm 5G मॉडेम चिपसेट मिलने की संभावना है.
Apple iPhone 15: लॉन्च डेट
ऐपल इस साल सितंबर में iPhone 15 लॉन्च कर सकता है. हालांकि आईफोन लवर्स को अपकमिंग फोन के फीचर्स, कैमरा, प्रोसेसर, चार्जिंग सपोर्ट, डिजाइन, लॉन्चिंग डेट समेत तमाम बातों की सही जानकारी के लिए ऐपल के आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना चाहिए.