scorecardresearch

Apple Buy Now Pay Later Service: आईफोन खरीदने के लिए कर्ज देगा Apple, चार किश्तों में चुकाएं कीमत, चेक करें डिटेल

Apple Buy Now Pay Later Service: अब आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने भी “बाय नाउ पे लेटर” को लॉन्च कर दिया है. यह एक क्रेडिट सर्विस है जिसमें यूजर्स पहले आईफोन खरीदेंगे और बाद में पैसे का भुगतान करेंगे.

a
Apple Buy Now Pay Later Service: ऐपल ने मंगलवार को अपनी नवीनतम फाइनेंशियल सर्विस Apple Pay के बाद लॉन्च किया

Apple Buy Now Pay Later Service: जो लोग आईफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसके महंगे होने की वजह से इसे खरीद नहीं पाते हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. अब आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने भी “बाय नाउ पे लेटर” को लॉन्च कर दिया है. यह एक क्रेडिट सर्विस है जिसमें यूजर्स पहले आईफोन खरीदेंगे और बाद में पैसे का भुगतान करेंगे. ऐपल ने मंगलवार को अपनी नवीनतम फाइनेंशियल सर्विस Apple Pay के बाद लॉन्च किया. “बाय नाउ पे लेटर” सर्विस के जरिए यूजर्स आईफोन को पहले बिना पैसे खरीद सकते हैं और जिसका भुगतान उन्हें चार किश्तों में करना होगा. इस स्कीम से ऐपल की फोन की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है.

क्या है “बाय नाउ पे लेटर”

“बाय नाउ पे लेटर सर्विस” एक लोन सर्विस है. इसमें यूजर्स को सामान पहले मिल जाता है और वह इसका भुगतान किश्तों में या एकमुश्त बाद में करते हैं. इस सर्विस में यूजर्स से ब्याज या किसी भी तरह का दूसरा चार्ज नहीं लिया जाता है. Apple यूजर्स को यह स्कीम के तहत चार किश्तों में पैसा चुकाने के सहूलियत दे रही है. यानी, अगर आप 1 लाख का कोई आईफोन खरीदते हैं तो आप इसे 25 हजार के चार किश्तों में इसका बकाया चुका सकते हैं. हालांकि इसके लिए Apple ने एक टाइमफ्रेम सेट किया है. आपको पहली किश्त फोन खरीदने के 6 सप्ताह यानी करीब 45 दिन बाद देनी होगी.

अमिताभ बच्चन ने टेलिस्कोप में कैद किया अद्भुत नजारा, सीधी रेखा में दिखे ये 5 ग्रह, फिल्मी सितारों ने किए मजेदार कमेंट

लोन की शर्तें

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको कई मानकों पर खरा उतरना होगा. इस सर्विस का लाभ वही उठा सकते हैं जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा. यानी यानी आप जो लोन ले रहे हैं उसे चुकाने की आपकी क्षमता क्या है, इसको देखकर ही ऐपल आपको लोन देगा. इसके बाद यूजर्स आईफोन (iPhone) और आईपैड iPad को ऑनलाइन खरीदने के दौरान बाय नाउ पे लेटर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम के तहत यूजर्स को 4113 रुपये से लेकर 82,271 रुपये तक का कर्ज मिलेगा. इस सर्विस को अवैल ऐपल पे के जरिए किया जा सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन और इन ऐप से आईफोन और आईपैड खरीदने पर बाय नाउ पे सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकता है.

First published on: 29-03-2023 at 20:38 IST

TRENDING NOW

Business News