scorecardresearch

Discount on iPhone 14: आईफोन 14 पर भारी छूट, कीमत 36999 से शुरू, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

Heavy Discount on Apple Phones: खबरों के मुताबिक छूट वाला आईफोन आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा, जिसकी कीमत समय-समय पर बदलती रहेगी.

ABC
Heavy Discount on Apple Phones: खबरों के मुताबिक छूट वाला आईफोन आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा, जिसकी कीमत समय-समय पर बदलती रहेगी.

Discount on iPhone 14: जो लोग आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से मन मारकर रह जाते हैं, उनके एक खुशखबरी है. iPhone 14 अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहा है. हालांकि कम कीमत पर सौदा खरीदने के लिए आपको कई तरह के कठिन प्रोसेस से गुजरना होगा. खबरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर आपको डिस्काउंट वाला आईफोन मिल जाएगा, जिसकी कीमत समय-समय पर बदलती रहती है.

कीमत बदलने का मतलब?

इसको ऐसे समझ सकते हैं कि कल ही iPhone 14 के 128GB (PRODUCT) RED वेरिएंट को 68,999 रुपये में लिस्ट किया गया था. आज यानी 1 अप्रैल 2023 को यही मॉडल 70,999 रुपये में बिक रहा है. इसलिए कीमतों के साथ अपडेट रहना सुनिश्चित करें, अगर आप सस्ते के लिए आईफोन लेना चाहते हैं. फिलहाल iPhone 14 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 8,901 रुपये की छूट के साथ बिक रहा है. यह लगभग 9,000 रुपये की कटौती है. भारत में iPhone 14 128GB की मूल कीमत 79,900 रुपये निर्धारित की गई है.

Car Discount in April: अप्रैल में Tata Altroz और Maruti Suzuki Alto 800 समेत ये कारें हो जाएंगी बंद, चेक की पूरी लिस्ट

iPhone 14: 36,999 में कैसे खरीदे आईफोन?

जैसा कि हमने पहले बताया, फ्लिपकार्ट 128GB (PRODUCT) RED iPhone 14 को 8,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर बेच रहा है. ई-कॉमर्स साइट एचडीएफसी बैंक कार्ड (क्रेडिट नॉन ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन) का उपयोग करके की गई खरीदारी पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दे रही है. कुल मिलाकर यह सीधे 12,901 रुपये की छूट बन जाती है और iPhone 14 की प्रभावी कीमत 66,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा कंपनी का कहना है यह आपके वर्तमान डिवाइस के लिए 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज मूल्य देगा, जिसमें चुनिंदा उपकरणों पर 3,000 रुपये का बोनस भी शामिल है. इसके अलावा आपको iPhone 11 पर 18,450 रुपये, iPhone 12 पर 23,000 रुपये और iPhone 13 पर 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है. इस तरह से कई ऐसे ऑफर आईफोन के तरफ से मिल रहे हैं जो आपको भारी छूट दिला सकते हैं.

First published on: 01-04-2023 at 19:34 IST

TRENDING NOW

Business News