scorecardresearch

एलन मस्क TruthGPT करेंगे लॉन्च, ChatGTP पर लगाया यह बड़ा आरोप

Elon Musk will launch TruthGPT: मस्क ChatGPT की तरह नया एआई लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम TruthGPT होगा. एआई ChatGPT की तरह है लेकिन यह लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित होगा. यह दुनिया के कई ‘अन-साल्व्ड इवेंट्स’ को ‘इन्वेस्टिगेट’ करने में सक्षम होगा.

Elon Musk/TruthGPT
Elon Musk will launch TruthGPT: मस्क ने ChatGPT पोलिटिकली करेक्ट होने का आरोप लगाया है.

Elon Musk will launch TruthGPT: ट्विटर के मालिक एलन मस्क से जुड़ी कोई न कोई खबर आए दिन सामने आती रहती है. अब खबर आ रही है कि वह ChatGPT की तरह नया एआई लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम TruthGPT होगा. एआई ChatGPT की तरह है लेकिन यह लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित होगा. यह दुनिया के कई ‘अन-साल्व्ड इवेंट्स’ को ‘इन्वेस्टिगेट’ करने में सक्षम होगा. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 17 अप्रैल 2023 को एलन मस्क ने न्यूज एंकर टकर कार्लसन से मुद्दे पर बातचीत की थी. कॉइनटेग्राफ वेबसाइट ने इस खबर की जानकारी दी.

क्यों बना रहे मस्क TruthGPT

यह सवाल सबके मन में आ रहा होगा कि आखिर मस्क ChatGPT की तरह कोई नई AI क्यों बनाने जा रहे हैं और इसका नाम वह TruthGPT ही क्यों रखेंगे? कॉइनटेग्राफ ने रिपोर्ट किया है कि मस्क मानते हैं कि ChatGPT को वामपंथी (Left-Wing) विशेषज्ञों द्वारा प्रोग्राम किया गया है, जो चैटबॉट्स को झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षित करते हैं. कॉइनटेग्राफ के अनुसार ये बात एलन मस्क ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कही. AI से जुड़ी खतरों पर मस्क ने कहा, “मुझे लगता है कि AI से इंसानों को कोई खतरा है. AI ब्रह्मांड को समझने की कोशिश करता है और हम इसका एक हिस्सा हैं.”

सुंदर पिचाई की AI को लेकर चेतावनी, लेखकों और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को है इससे खतरा

मस्क ने क्या कहा?

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं जिसे मैं ‘TruthGPT’ कहता हूं. ट्रुथ ढूंढने वाला यह एआई ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करेगा. मस्क के अनुसार एआई मानवता को समझने की कोशिश करता है और इसका इसे नष्ट करने की संभावना बहुत कम है. मस्क ने ChatGPT के बारे में भी चिंतित होकर कहा कि इसे पोलिटिकली करेक्ट करने के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने TruthGPT का उल्लेख किया है. मस्क ने फरवरी में ChatGPT को लेकर ट्वीट किया था, “हमें जो चाहिए वह TruthGPT है.”

First published on: 18-04-2023 at 14:21 IST

TRENDING NOW

Business News