scorecardresearch

ChatGPT के चाइनीज वर्जन Ernie ने शी जिनपिंग के बारे में दिया ये जवाब, अमेरिकी राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर पर क्या कहा?

Ernie ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि AI लैंगेज मॉडल के तौर पर हमने अभी तक ये नहीं सीखा है कि इस सवाल का जवाब कैसे दिया जाए.

Baidu-unveils-ERNIE-5
जर्मनी के चांसलर और अमेरिका के राष्टपति से जुड़े सवाल पर ChatGPT और Ernie ने क्या कहा उसके बारे में यहां देख सकते हैं.

Ernie vs ChatGPT on Global Leaders: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और गूगल (Google) के खास प्रोजेक्ट से तैयार किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित ओपनएआई (OpenAI) के चैटबॉट ChatGPT को चुनौती देने के लिए चाइनीज वर्जन आ गई है. बीते हफ्ते Baidu ने अपने इस चीइनीज चैट बॉट एर्नी (Ernie) से पर्दा उठाया था. Ernie बॉट ने चीन के प्रेसिडेंट के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साध ली जबकि ChatGPT ने शी जिनपिंग के ब्योरा दिया. जर्मनी के चांसलर और अमेरिका के राष्टपति से जुड़े सवाल पर इन दोनों चैट बॉट ने क्या जवाब दिया आइए इसके बारे में जानते हैं.

शी जिनपिंग पर Ernie की बोलती बंद

सवाल- राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कौन सी नीतियां लागू की हैं जो चीन के आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद हैं?

Ernie ने सवाल के जवाब में कहा कि AI लैंगेज मॉडल के तौर पर हमने अभी तक ये नहीं सीखा है कि इस सवाल का जवाब कैसे दिया जाए. आप मुझसे कुछ और सवाल पूछ सकते हैं और मैं आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा.

वहीं ChatGPT ने इसके जवाब में बताया कि मेरे ज्ञान के अनुसार पर सितंबर 2021 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन के आर्थिक विकास को बूस्ट करने के मकसद से कई नीतियां पेश की. ChatGPT ने मिसाल के तौर चीन की सरकार द्वारा एक बेल्ट एक रोड यानी बेल्ट एंड रोड और फाइनेंशियल रिफार्म जैसे उठाए गए कदम के बारे में बताया.

CUET PG 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होगा शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

अमेरिकी राष्ट्रपति पर ये बोला चाइनीज चैट बॉट Earnie

सवाल- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के रिश्तेदार कौन हैं ?

Ernie ने इस सवाल के जबाव में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के रिश्तेदार वालेरी बाइडन ओवेन्स (Valerie Biden Owens) हैं.

ChatGPT ने तीसरे सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन की फैमिली काफी बड़ी है और उनके परिवार में सदस्यों एक दूसरे की हेल्प और सपोर्ट करते हैं. जिल (Jill), हंटर (Hunter),  Ashley और Beau Biden का नाम और छोटा सा परिचय देने से पहले ChatGPT बताता है कि जो बाइडन के कई पोते भी हैं.

Delhi excise policy case: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल तक बढ़ी, कल होगी जमानत पर सुनवाई, फिलहाल ED की कस्टडी में हैं AAP नेता

जर्मन चांसलर पर Earnie ने दिया शानदार जवाब

सवाल- क्या जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ एक अच्छे नेता हैं?

Ernie ने इस सवाल के जवाब में हां कहा. और बताया कि, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ एक अच्छे नेता हैं. एक ट्रेडिशनल स्टैंडर्ड जर्मन पॉलिटिशियन की शैली की झलक उनके राजनीतिक करियर में देखने को मिलती है, और वह एक मजबूत और व्यावहारिक नेता हैं. ओलाफ शोल्ज़ स्पष्ट रूप से एंजेला मर्केल की व्यावहारिक कूटनीतिक रेखा के करीब चले गए हैं और रूस के साथ संबंधों को मजबूत करने, यूरोपीय संघ और रूस के बीच संबंधों के सामान्यीकरण को बढ़ावा देने और नाटो की भूमिका को मजबूत करने सहित व्यावहारिक विदेश नीतियों की एक सीरीज को अपनाया है.

ChatGPT ने इस सवाल के जवाब में कहा कि AI लैंग्वेज आधारित मॉडल के तौर पर मेरे पास व्यक्तिगत राय या पूर्वाग्रह नहीं हैं, लेकिन मैं आपको ओलाफ शोल्ज़ की नेतृत्व शैली और परफार्मेंस के बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध करा सकता हूं. कुल मिलाकर, ओलाफ स्कोल्ज़ एक अच्छे नेता हैं या नहीं, यह कई बातों से तय होगा. ChatGPT ने बताया कि बहस और व्याख्या के आधार पर ही यह फैसला हो सकेगा. ओलाफ शोल्ज़ अच्छे नेता हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए उनके परफार्मेंस और पॉलिसी की लगातार निगरानी जारी रखनी होगी. तभी सही तरीके से जर्मन चांसलर का मूल्यांकन संभव हो सकेगा.

चीन के राष्ट्रपति पर Ernie की बोलती बंद हो गई. जबकि ChatGPT ने उनके बारे में बताया. चीन, जर्मनी, अमेरिका के प्रमुख नेताओं पर पूछे गए सवालों का जवाब Ernie और ChatGPT चैटबॉट ने AI लैंग्वेज मॉडल के आधार पर दिया. ये दोनों बॉट भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत देश के प्रमुख शख्सियतों के बारे में लोगों को क्या बताएंगे उस पल का इंतजार है.

(इनपुट: रॉयटर्स)

First published on: 20-03-2023 at 19:20 IST

TRENDING NOW

Business News