scorecardresearch

Flipkart ने पेश किया Flipverse, अब 3D स्टाइल में कर सकेंगे खरीदारी, बदल जाएगा शॉपिंग का तरीका

Flipkart के अनुसार, Flipverse को अभी पायलट एक्सपीरियंस के तौर पर पेश किया गया है. इसमें यूजर्स अपना अवतार बना सकते हैं और कुछ ऐसे चुनिंदा ब्रांडों के साथ इंटैरेक्ट कर सकते हैं, जो ‘फ्लिपवर्स’ का हिस्सा हैं.

Flipkart launches ‘Flipverse’
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) दिवाली सेल को ध्यान में रखते हुए कस्टमर्स की सुविधा के लिए 'Flipverse' नामक एक डेडिकेटेड वर्चुअल शॉपिंग एक्सपीरियंस शुरू कर रहा है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)

Flipkart launches ‘Flipverse’: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने दिवाली सेल को ध्यान में रखते हुए कस्टमर्स की सुविधा के लिए ‘Flipverse’ नामक एक डेडिकेटेड वर्चुअल शॉपिंग एक्सपीरियंस शुरू करने का एलान किया है. Flipverse की मदद से अब कस्टमर्स के लिए ऐप पर शॉपिंग का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा. इसका पायलट एक्सपीरियंस कंपनी के एंड्रॉयड ऐप पर आज से सप्ताह के अंत तक यानी 23 अक्टूबर तक लाइव रहेगा. ‘Metaverse’ स्टाइल के इस एक्सपीरियंस को यूजर्स वर्चुअल, 3 डी-स्टाइल सेटिंग में चुनिंदा ब्रांडों के साथ इंटैरेक्ट करने के लिए एक्सेस कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट इसके लिए eDAO जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है. फ्लिपवर्स फ्लिपकार्ट के एंड्रॉयड ऐप के फायरड्रॉप सेक्शन पर उपलब्ध होगा.

नरेन रावुला, वीपी और हेड, प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी एंड डिप्लॉयमेंट, फ्लिपकार्ट लैब्स ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, “ई-कॉमर्स का भविष्य का विकास आज की इमर्सिव टेक्नोलॉजी से प्रभावित होगा, और मेटावर्स के चलते इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. फ्लिपवर्स के लॉन्च का ई-कॉमर्स जैसे इनोवेटिव इंडस्ट्री पर प्रभाव जारी रहेगा. यह ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाते हुए एक गेमीफाइड और इमर्सिव शॉपिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.”

Google पर Diwali सर्च करते ही दिखेगा सुंदर एनीमेशन, चेक करें दिग्गज सर्च इंजन इस त्योहार को कैसे कर रहा सेलिब्रेट

क्या है Flipverse?

कंपनी के मुताबिक, फ्लिपवर्स किसी भी मोबाइल फोन पर काम करेगा, भले ही स्पेसिफिकेशंस कुछ भी हों. कंपनी ने कहा कि वर्चुअल 3D एक्सपीरियंस क्लाउड के माध्यम से प्रदान और स्ट्रीम किया जा रहा है और इसे एक्सेस करने से डिवाइस किसी भी तरह से हीट नहीं करेगा.
फ्लिपकार्ट लैब्स के चीफ इनोवेशन आर्किटेक्ट साई कृष्णा वीके ने कहा, “यह एक 3D-इनेबल वर्चुअल एनवायरनमेंट है. हमने इसे सर्वर पर इनेबल करने के लिए eDAO जैसे पार्टनर्स के साथ काम किया है और फिर इसे ऐप पर स्ट्रीम किया है ताकि आप अपने मोबाइल फोन की क्वालिटी की परवाह किए बिना आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें.”

चुनिंदा ब्रांडों के साथ कर सकेंगे इंटैरेक्ट

फ्लिपकार्ट के अनुसार, इसे अभी पायलट एक्सपीरियंस के तौर पर पेश किया गया है. इसमें यूजर्स अपना अवतार बना सकते हैं और कुछ ऐसे चुनिंदा ब्रांडों के साथ इंटैरेक्ट कर सकते हैं, जो ‘फ्लिपवर्स’ का हिस्सा हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लिपकार्ट इन अवतारों को पॉवर देने के लिए किस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है. इस नए वर्चुअल स्पेस में इंटरेक्शन के लिए यूजर्स को रिवार्ड करने का विचार है. रिवार्ड्स को ब्रांडों के आधार पर फिजिकल गुड्स में भी कनवर्ट किया जा सकता है.

2022 Jeep Grand Cherokee का टीजर वीडियो जारी, अगले महीने होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास?

फ्लिपकार्ट ने 15 से अधिक ब्रांडों के साथ की पार्टनरशिप

फ्लिपवर्स एक्सपीरियंस के लिए फ्लिपकार्ट लगभग 15 से अधिक ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप कर रहा है. लिस्ट में शामिल कुछ ब्रांड Puma, नॉइज़, निविया, लवी, टोक्यो टॉकीज़, कैंपस, वीआईपी, अजमल परफ्यूम्स, हिमालय, बटरफ्लाई इंडिया इस एडिशन में भाग लेंगे. फ्लिपकार्ट का कहना है कि फ्लिपवर्स के ज़रिए यूजर्स 3D स्टाइल में खरीदारी कर सकेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऐप पर ‘फ्लिपवर्स’ को स्थायी फीचर बनाया जाएगा या नहीं.

First published on: 17-10-2022 at 16:17 IST

TRENDING NOW

Business News