How To Get Unlimited 5G Data on Airtel for Free on Android and iOS Devices: जियो (Jio) वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) के तहत अपने सभी ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा का एक्सेस उपलब्ध कराती है. इसके लिए यूजर के पास 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए. जियो की तरह अब एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिना अतिरिक्त चार्ज के अनलिमिटेड 5G नेटवर्क पेशकश शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
जियो के बाद अब देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के ग्राहक भी फ्री में अनलिमिटेड 5G प्लस एयरटेल नेटवर्क का सेवा ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें क्लेम करना होगा. अगर आप एयरटेल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है तो बिना अतिरिक्त चार्ज दिए अनलिमिटेड 5G नेटवर्क की सुविधा पाने के लिए यहां बताए गए तरीकों के जरिए अपने हैंडसेट में हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए सुविधा को इनेबल कर सकते हैं.
दो दिन बाद लगेगा Twitter यूजर्स को झटका! 20 मार्च तक बंद हो जाएगा ये शानदार सिक्योरिटी फीचर
ऐसे पा सकेंगे एयरटेल के अनलिमिटेड 5G नेटवर्क का एक्सेस
- एयरटेल के अनलिमिटेड 5G नेटवर्क के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से माई एयरटेल ऐप (My Airtel ap) या एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप डाउनलोड करना होगा.
- अब ऐप को ओपन करें और अपने एयरटेल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें.
- एक बार लॉग-इन करने के बाद, सामने स्क्रीन पर एयरटेल के लोगो के साथ 5G प्लस के लिए क्लेम अनलिमिटेड 5G डेटा (Claim Unlimited 5G Data) दिखाई दे रहा होगा. ऐरो यानी तीर के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
- अब स्क्रीम पर विज्ञापन के साथ एयरटेल लोगो अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G Data) एक्सक्लूसिव फॉर यू (Exclusive For You) नजर आ रहा होगा. उसके ठीक नीचे क्लेम नाउ (Claim Now) दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करें ऐसा करते हीं आपके एयरटेल नंबर पर एयरटेल 5G प्लस अनलिमिटेड 5G डेटा के शुरू होने का टैक्स मैसेज आ जाएगा.
- 5G कनेक्टिविटी की सपोर्ट वाला स्मार्टफोन की पुष्टि हो जाने के बाद आप फ्री में स्ट्रीमिंग, डाउनलोड और अपलोड करने के लिए एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करना शुरू कर सकते हैं.
Honda Shine 100 और Hero HF Deluxe में से कौन सी बाइक खरीदें? चेक करें कीमत, इंजन समेत बाकी फीचर्स
सही मायने में अनलिमिटेड एयरटेल 5G प्लान को इनेबल करने के लिए 5जी कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन की जरूरत होती है. आपका डिवाइस 5G नेटवर्क के लिए पात्र है या नहीं इसे चेक करते हैं. इसके लिए एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप की मदद से आप लिस्ट देख और चेक कर सकते हैं. खास बात ये कि एयरटेल का 5G नेटवर्क सीमित क्षेत्रों में उपलब्ध है और यह ऑफ़र केवल तभी लागू होता है जब आप Airtel 5G नेटवर्क एक्सेस वाले क्षेत्र में रहते हैं. फिलहाल एयरटेल देश भर के 265 विभिन्न शहरों में अपना 5G नेटवर्क उपलब्ध करा रही है.
इस प्लान पर मिल रहा फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा
एयरटेल से फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा हासिल करने की एक शर्त है. कंपनी केवल उन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है, जिनके पास 239 रुपये या उससे अधिक का एक्टिव प्रीपेड या पोस्टपेड रिचार्ज प्लान है. अगर आपने 455 रुपये या 1799 रुपये के प्लान का रिचार्ज किया है, तो आप एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के पात्र नहीं होंगे. इस ऑफर की सबसे बड़ी शर्त ये है कि आप अपने 5G डेटा को मोबाइल हॉटस्पॉट मोड के माध्यम से किसी पीसी, लैपटॉप या टैबलेट के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा की खपत स्मार्टफोन पर ही करना होगा.