WhatsApp Update: आईफोन पर व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपने स्टेटस पर वॉयस नोट्स साझा कर सकते हैं. काफी लंबे समय के बाद यूजर्स को यह सुविधा मिल रही है. महीनों पहले से ही इस बारें में कई रिपोर्ट्स प्रकाशित हो चुके हैं, हालांकि अब जाकर यह खबर सत्यापित हुई है. Android यूजर्स पहले से ही इस फीचर्स का आनंद ले रहे हैं.
ऐसे कर सकते हैं शेयर
इससे पहले यूजर्स व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ 24 घंटों के लिए शेयर कर सकते थे लेकिन अब आईफोन यूजर्स वॉइस नोट्स भी साझा कर सकते हैं. वॉइस नोट्स का फीचर जोड़ने से यूजर्स को अपने विचारों, भावनाओं या अनुभवों को साझा करने का एक और तरीका मिल गया है. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने स्टेटस टैब पर जाना होगा और पेंसिल जैसे दिख रहे आइकन पर क्लिक करना होगा, जिसका उपयोग टेक्स्ट स्टेटस साझा करने के लिए भी किया जाता है. यहां उन्हें वॉयस नोट रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन को होल्ड करने की आवश्यकता होती है. एक बार हो रिकॉर्ड हो जाने के बाद यूजर्स इसे अपने कांटेक्ट, और ग्रुप आदि में शेयर कर सकते हैं.
एंड्रायड में पहले से मौजूद यह फीचर
WaBetaInfo ने पिछले साल बताया था कि WhatsApp स्टेटस के लिए वॉयस नोट सपोर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. एंड्रॉयड यूजर्स को यह अपडेट इसी साल जनवरी में मिला था. आईफोन यूजर्स को वॉयस नोट अपडेट प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सऐप को वर्जन 23.5.77 में अपडेट करना होगा. यह अपडेट पिक्चर इन पिक्चर सपोर्ट भी लाता है. कंपनी का कहना है कि यह एक ओटीए अपडेट है और यह इस हफ्ते जारी होगा. व्हाट्सऐप यूजर्स पहले फोटो, लिंक, वीडियो और लिखित अपडेट साझा कर सकते थे लेकिन वॉयस नोट्स शेयर करने का ऑप्शन उनके पास नहीं था. ऐप में नवीनतम अपडेट अब यूजर्स को स्टेटस में अपने वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करने और साझा करने की भी अनुमति देगा.