scorecardresearch

Jio के 1 लाख टॉवर देश में इनस्टॉल, यूजर्स को मिलेगी हाई स्पीड 5G इंनरनेट

Jio installs 1 lakh towers in India: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करने पूरे देश में 1 लाख टावर लगाए हैं.

jio
Jio installs 1 lakh towers in India: यह आंकड़ा इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से 5 गुना ज्यादा है

Jio installs 1 lakh towers in India: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करने पूरे देश में 1 लाख टावर लगाए हैं. भारत के सबसे तेज और सबसे गहरी पैठ वाले 5जी दूरसंचार नेटवर्क को शुरू करने लिए Jio ने यह उठाए हैं. यह आंकड़ा इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से 5 गुना ज्यादा है. दूरसंचार विभाग (DoT) के राष्ट्रीय EMF पोर्टल की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Jio के पास 99,897 BTS (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) हैं, इसकी तुलना में भारती एयरटेल के पास 22,219 बीटीएस हैं. अधिक टावर और सेल साइटों का अर्थ है तेज गति, जिससे यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है.

भारत में डाउनलोड स्पीड 115 फीसदी बढ़ी

नेटवर्क इंटेलीजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स में ग्लोबल लीडर Ookla की 28 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल की 268 एमबीपीएस की तुलना में जियो की टॉप मीडियन स्पीड 506 एमबीपीएस (मेगाबाइट्स प्रति सेकंड) है. Ookla ने रिपोर्ट में कहा, “5G भारत में चार महीने से अधिक समय से है और पहले से ही देश में मोबाइल की स्थिति पर इसका जबरदस्त प्रभाव पड़ रहा है।” स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा से पता चलता है कि 5G लॉन्च से पहले पूरे भारत में औसत डाउनलोड गति 115 फीसदी बढ़ी है, सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस औसत डाउनलोड गति से जनवरी 2023 में 29.85 एमबीपीएस हो गई है.

Airtel Black: Airtel ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, कीमत 799 रुपये, मिलेगा फ्री डीटीएच कनेक्शन

इन जगहों पर कितनी है 5G की स्पीड

अधिकांश टेलीकॉम सर्किलों में शुरुआती 5जी अपनाने वालों में 5जी का प्रदर्शन बढ़ा है, कोलकाता ने जनवरी 2023 में 500 एमबीपीएस से अधिक की सबसे तेज औसत 5जी डाउनलोड स्पीड हासिल की. जियो ने कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस की शीर्ष औसत 5 जी डाउनलोड गति का अनुभव किया, जबकि दिल्ली में एयरटेल ने 268.89 एमबीपीएस की स्पीड हासिल की. भारत में आधे अरब से अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं, जो इसे चीन के ठीक पीछे दुनिया भर में दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार बनाता है. अक्टूबर 2022 में 5G दूरसंचार सेवाएं शुरू की गईं.

Koo Update: Koo ने लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर, 5 सेकेंड में ब्लॉक हो जाएंगे ऐसे यूजर्स और कंटेंट

Airtel ने किया सबसे बड़ा 5G रोल-आउट

पिछले महीने, रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक पोस्ट बजट वेबिनार में कहा था कि भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट करेगी. Reliance Jio, Reliance Industries की एक सहायक कंपनी है, जो उनके पिता मुकेश अंबानी द्वारा संचालित है. भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा था कि उसकी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा देश के 500 शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. एयरटेल ने अपने नेटवर्क में 235 शहरों को जोड़ा है, जो इसे अब तक के सबसे बड़े रोलआउट में से एक बनाता है.

First published on: 25-03-2023 at 17:26 IST

TRENDING NOW

Business News