Jio Plus Service Launched: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने पोस्टपेड स्कीम के तहत एक नया ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया है, जिसे जियो प्लस सर्विस (Jio Plus Service) का नाम दिया गया है. यह योजना 399 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है और 99 रुपये प्रति सिम पर 3 ऐड-ऑन कनेक्शन की अनुमति देती है. इस स्कीम के तहत ग्राहक तीन और लोगों को जोड़ सकेंगे और सभी को अनलिमिटेड सेवाओं का फायदा मिलेगा. इसमें 4 लोगों के परिवार के लिए कुल मासिक शुल्क 696 रुपये (399 रुपये + 99 x 3 रुपये) का खर्च आएगा.
इस स्कीम में क्या है खास?
अगर आपका नंबर Jio True 5G वेलकम ऑफर के लिए योग्य है, तो आप कई बेनिफिट्स का मजा उठा सकते हैं. आपको इस स्कीम में Netflix, Amazon, JioTV, और JioCinema जैसी सेवाओं के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी. इस नए पोस्टपेड प्लान के सब्सक्राइबर्स को JioFiber के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं देना होगा. Jio सपोर्ट इसमें आपको प्रायोरिटी कॉल-बैक सर्विस देने का भी वादा करता है. अगर पोस्टपेड यूजर्स पोस्टपेड योजना प्राप्त करने के बाद अपना मन बदल लेते हैं तो, Jio का कहना है कि आप योजना को तुरंत रद्द कर सकते हैं और आपसे कोई सवाल भी नहीं किया जाएगा.
Nokia C12 : 6000 से भी कम कीमत में है ये नोकिया का नया फोन, 17 मार्च से खरीदारी के लिए होगा उपलब्ध
लॉन्च पर आकाश अंबानी ने कही ये बड़ी बातें
Jio Plus सर्विस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष, आकाश एम अंबानी ने कहा, “जियो प्लस लॉन्च करने के पीछे का पोस्टपेड यूजर्स को रोमांचक नए लाभ और अनुभव प्रदान करना है. कई पोस्टपेड यूजर्स नए सर्विस प्रोवाइडर पर स्विच करने के लिए आसान रास्ता अपनाना चाहते हैं, जियो प्लस प्लान के फ्री ट्रायल से उन्हें अपनी समस्याओं का सॉल्यूशन मिल जाएगा.”
दो स्कीम हुए लॉन्च
Jio Plus पोस्टपेड फैमिली प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस और 75GB डेटा प्रति माह के लिए 399 रुपये से शुरू होता है. दूसरा, अधिक प्रीमियम प्लान 799 रुपये से शुरू होता है, जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ 100GB डेटा मिलता है. दोनों योजनाओं में आप परिवार के 3 सदस्यों को जोड़ सकते हैं.
जियो प्लस पोस्टपेड प्लान कैसे प्राप्त करें
- 70000 70000 पर मिस्ड कॉल दें
- सिक्योरिटी डिपॉजिट में छूट पाने के लिए प्रासंगिक विकल्प का चयन करें
- अपने पोस्टपेड सिम की फ्री होम डिलीवरी बुक करें
- होम डिलीवरी के दौरान जरूरत पड़ने पर अपने परिवार के लिए 3 और सिम कार्ड का अनुरोध करें
- प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें (एक्टिवेशन के दौरान रु.99/सिम)
- अब स्कीम का फायदा उठाने के लिए MyJio ऐप का उपयोग करके परिवार के 3 सदस्यों को अपने खाते से लिंक करें