scorecardresearch

Koo App ने फ्री येलो टिक देने का किया वादा, मशहूर हस्तियों को जिंदगी भर नहीं देना होगा वेरिफ़िकेशन चार्ज

Koo Promises Lifetime Free Verification: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू ऐप (Koo App) ने मशहूर हस्तियों को ज़िंदगी भर के लिए फ्री में वेरिफ़िकेशन सुविधा देने का एलान किया है.

Koo-offers-free-verification
Koo Yellow Tick: विभिन्न सेक्टर में श्रेष्ठता, उपलब्धि या पेशेवर कौशल को पहचान देते हुए कू ऐप ने ऐसे प्रोफाइल को येलो टिक दिया है.

Koo Promises Lifetime Free Verification for all Notable Personalities: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू ऐप (Koo App) ने मशहूर हस्तियों को ज़िंदगी भर के लिए फ्री में वेरिफ़िकेशन सुविधा देने का एलान किया है. विभिन्न सेक्टर में श्रेष्ठता, उपलब्धि या पेशेवर कौशल को पहचान देते हुए कू ऐप ने ऐसे प्रोफाइल को येलो टिक दिया है. हालांकि ऐसे प्रोफ़ाइल को कू की वेबसाइट पर दिए गए मानको को पूरा करना ज़रूरी है.

इन हस्तियों को मिलेगा फ्री में वेरिफ़िकेशन

कू ऐप एक सुरक्षित और सभी को जोड़ने वाला मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो यूज़र्स को अभिव्यक्ति के साथ अपनी आवाज़ सभी तक पहुँचाने के समान अवसर प्रदान करता है. फ्री में लाइफटाइम वेरिफ़िकेशन दुनिया भर के सभी मशहूर हस्तियों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा. यह उन्हें फॉलोअर्स के बीच भरोसा बनाने, अपनी साख की रक्षा करने और मंच पर पहचान चोरी से बचने में सक्षम बनाएगा. इसके अलावा, कू ऐप यूजर्स को अपने ट्वीट्स को सीधे इस प्लेटफॉर्म पर लाने और अपने ट्विटर फॉलोअर्स को ढूंढ़ने में सक्षम बनाता है; जिससे उन्हें फिर से शुरुआत करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Who is Stormy Daniels: कौन हैं पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, जिनके बयानों से आया अमेरिका में भूचाल, डोनाल्ड ट्रंप के साथ क्या है विवाद?

कू ऐप पर सभी फीचर हैं फ्री

कू ऐप अपने सभी फीचर्स मुफ्त में प्रदान करता है. इनमें मुफ्त एडिट फंक्शन, 500-कैरेक्टर की पोस्ट, लंबे वीडियो, एक बार में 20 से ज्यादा वैश्विक भाषाओं में पोस्ट करने की क्षमता, चैटजीपीटी, पोस्ट को शेड्यूल करना, ड्राफ्ट बनाना, क्रिएटर्स के लिए मॉनेटाइजेशन टूल्स, यूजर्स के लिए लॉयल्टी कार्यक्रम और सक्रिय कंटेंट मॉडरेशन आदि शामिल हैं, जो सभी सोशल प्लेटफॉर्म के बीच सर्वश्रेष्ठ हैं. कू ऐप हर हितधारक को मंच पर बेहतरीन अनुभव देने के लिए सशक्त बनाने में भरोसा रखता है. वेरिफिकेशन टिक के लिए आवेदन करने के लिए यूजर्स कू वेबसाइट देख सकते हैं और वेरिफिकेशन प्रॉसेस का पालन कर सकते हैं या सीधे eminence.verification@kooapp.com पर मेल कर सकते हैं.

Covid-19 Alert: 6 महीने में पहली बार कोरोना के मामले 3000 पार, दिल्ली और पंजाब में हाई लेवल मीटिंग, महाराष्ट्र में 15 गुना उछाल

कू ऐप के सह-संस्थापक, मयंक बिदावतका ने कहा कि कू ऐप में, हम विचार और कार्य में सभी को जोड़ने की परवाह करते हैं. हम पहचान चिह्न के लिए योग्य सभी मशहूर शख्सियतों को मुफ्त आजीवन वेरिफिकेशन प्रदान करते हैं, और उन्हें पहचान चोरी करने वालों से बचाते हैं ताकि वे अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी विश्वसनीय आवाज साझा करें. हम एक योग्यता-आधारित मंच हैं और हमारे मंच की पारदर्शी कार्यप्रणाली पर गर्व करते हैं जो दाम चुकाए बिना श्रेष्ठता को पहचानता है. कू एमिनेंस टिक एक प्रतिष्ठित चिह्न है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता है और हम सभी मशहूर शख्सियतों के लिए इस डिजिटल अधिकार की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमने माइक्रोब्लॉगिंग 2.0 अनुभव निर्मित करने के लिए पिछले 3 वर्षों की अपनी कोशिशों पर ध्यान केंद्रित किया है और यह 100 से ज्यादा देशों के 6 करोड़ से अधिक डाउनलोड हासिल कर दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बन चुका है. कू ऐप पर मौजूद होने से इसके हर हितधारक को लाभ होता है. हम ऐसे फीचर के लिए कभी शुल्क नहीं वसूलेंगे जिसे इंटरनेट को मुफ्त में प्रदान करना चाहिए था. मंचों को जरूरत है कि दूसरों को सक्षम बनाएं, ना कि उनसे ऐंठें.

First published on: 31-03-2023 at 14:53 IST

TRENDING NOW

Business News