scorecardresearch

WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ग्रुप मैनेज करना हुआ और भी आसान, बिना एडमिन की मंजूरी के चैट समूह में शामिल नहीं हो सकेंगे यूजर

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर नए फीचर के आ जाने के बाद ग्रुप में किसी पार्टिसिपेंट को शामिल होने से पहले ग्रुप एडमिन के अप्रूवल की जरूरत होगी. जो एडमिन ग्रुप में लोगों की संख्या को नियंत्रित करना चाहते हैं उनके लिए ये लेटेस्ट फीचर बेहद उपयोगी है.

WhatsApp Group Admins Approval Features
WhatsApp ग्रुप पार्टिसिपेंट अप्रूवल फीचर की मदद से खास मकसद के लिए बनाए गए चैटिंग ग्रुप को एडमिन बड़े आसानी से मैनेज कर सकेगा. (Image Source: Pixabay)

WhatsApp Group Admins Approve New Participants by Using Latest Features: व्हाट्सऐप ने ग्रुप चैट की शुरुआत साल 2011 में की. उसके बाद से व्हाट्सऐप डेवलपर्स ने गुजरते समय के साथ ग्रुप चैट में यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बदल किए. साथ ही इस पापुलर इंस्टेंट मैनेजिंग ऐप में तमाम नए फीचर जोड़े गए. अब व्हाट्सऐप के हर एक अपडेट और नए फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि WhatsApp की पैरेंट कंपनी मेटा अपने इस पापुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म पर ग्रुप एडमिन को एक खास पावर देने की तैयारी कर रही है.

WhatsApp बीटा यूजर के लिए ये फीचर है उपलब्ध

एंड्रॉइड और आईफोन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे बीटा यूजर के लिए नया फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध है. इस नए फीचर की मदद से चैट ग्रुप को बड़े आसानी से मैनेज किया जा सकेगा. इसने व्हाट्सऐप के ग्रुप चैट में पार्टिसिपेंट को मैनेज करना काफी आसान बना दिया है. बिना ग्रुप एडमिन की मंजूरी के ग्रुप में कोई भी पार्टिसिपेंट दखल नहीं कर सकेगा. इस फीचर के शुरू होने पर यूजर को चैट ग्रुप में एक संदेश दिखाई देगा जो सुझाव देगा कि नए पार्टिसिपेंट को किसी खास ग्रुप का हिस्सा बनने से पहले ग्रुप एडमिन से अप्रूवल लेना होगा. नए पार्टिसिपेंट के पास ग्रुप इनवाइट लिंक होने की स्थिति में भी ग्रुप एडमिन की मंजूरी जरूरी होगी.

Vehicle Export Decline in Feb: फरवरी में 35% घटा टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट, SIAM ने बताई वजह

WhatsApp ग्रुप पार्टिसिपेंट अप्रूवल फीचर के ये हैं फायदे

व्हाट्सऐप के किसी ग्रुप में नए सदस्य को शामिल करने के लिए दिए गया अप्रूवल फीचर का विकल्प वास्तव में उन ग्रुप एडमिन के लिए उपयोगी है जो इस तरीके का नियंत्रिण चाहते थे या हैं. ये फीचर उनके लिए अच्छा है जो व्हाट्सऐप ग्रुप को कौन ज्वाइन कर सकेगा या फिर बड़ी संख्या में प्रार्टिसिपेंट वाले पब्लिक कम्यूनिटी ग्रुप पर जो एडमिन नियंत्रण चाहते हैं उनके लिए भी अप्रूवल फीचर बेहतर है. इस फीचर को पाने के लिए ग्रुप सेटिंग पर जाएं और यहां आपको ‘एप्रूव न्यू पार्टिसिपेंट्स’ (Approve New Participants) नाम का एक विकल्प मिलेगा. इसे चालू करें और नए फीचर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें.

फिलहाल व्हाट्सऐप धीरे-धीरे करके चैट ग्रुप पार्टिसिपेंट अप्रूवल फीचर को रोल आउट करने की तैयारी में जुटी हुई है, खुद के स्मार्टफोन पर इस नए फीचर के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने एंड्रॉइड आधारित टैबलेट्स के लिए नया स्प्लिट व्यू पैनल फीचर और विंडोज आधारित व्हाट्सऐप यूजर के लिए कॉल लिंक फीचर पेश किया था.

First published on: 12-03-2023 at 15:38 IST

TRENDING NOW

Business News