Motorola launched Moto G13: Motorola ने आज भारत में Moto G13 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. किफायती Moto G13 एक शानदार 90Hz डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस प्लेबैक के लिए सक्षम स्टीरियो स्पीकर के साथ बाजार में उतर रहा है. इसके अलावा इसमें IP52 स्प्लैश रेसिस्टेंट बिल्ड और 5,000mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगी.
कीमत 9499 से शुरू
भारत में Moto G13 की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए 9,499 रुपये से शुरू होती है, वहीं, 128GB के डबल स्टोरेज वॉर मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है. Moto G13 में केंद्र में 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच कटआउट के साथ 6.5-इंच 720p IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. Motorola Moto G13 में पांडा ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर रही है. बजट फोन की बॉडी पीएमएमए से बनी है. इसका वजन केवल 170 ग्राम है और यह दो रंगों- मैट चारकोल और लैवेंडर ब्लू के विकल्प में आता है. हुड के तहत आपको 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है, जो एक्सपैंडेबल है.
UPI सरचार्ज पर NPCI की सफाई, सामान्य डिजिटल पेमेंट पर नहीं देना होगा चार्ज
देखने को मिलेगा शानदार कैमरा
Moto G13 के पैकेज को पॉवर देने के लिए इसमें 10W USB टाइप-सी चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए Moto G13 में आपको तीन कैमरे मिलते हैं. यह 50MP मुख्य और दो 2MP सेंसर कैमरा से लैस है. आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी शूटर है. राउंडिंग पैकेज में ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड वाई-फाई, हेडफोन जैक और बायोमेट्रिक्स के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है. इसकी कीमत पर Moto G13, हाल ही में लॉन्च किए गए Realme C55 और Xiaomi के जल्द लॉन्च होने वाले Redmi 12C जैसे Realme C-सीरीज़ के फोन को टक्कर देगा. मोबाइल 5 अप्रैल, 2023 से यह बाजार में बिकने लगेगा. Moto G13 फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की अपनी वेबसाइट और प्रमुख खुदरा स्टोरों पर बेचा जाएगा.