scorecardresearch

Nokia C12 : 6000 से भी कम कीमत में है ये नोकिया का नया फोन, 17 मार्च से खरीदारी के लिए होगा उपलब्ध

बजट रेंज के फोन Nokia C12 की स्क्रीन साइज 6.3 इंच और HD+ डिस्प्ले है. हैंडसेट AndroidTM 12 (Go एडिशन) पर काम करता है.

nokia-C12
फोन में 3,000 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 5W का चार्जिंग सपोर्ट है.

Nokia C12 Smartphone Launched in India at Rs 5,999: नोकिया (Nokia) फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने 6000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन Nokia C12 देश में लॉन्च किया. C-सीरीज़ के नए हैंडसेट में Octa-Core प्रोसेसर और 2 GB वर्चुअल रैम दिया गया है. बजट रेंज के फोन की स्क्रीन साइज 6.3 इंच और HD+ डिस्प्ले है. कंपनी का यह हैंडसेट Octa-core Unisoc 9863A1 प्रोसेसर से संचालित होता है. नया फोन 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें स्टोरेज क्षमता 256 GB तक बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है. नोकिया यूजर फोन रैम की कैपिसिटी भी 2GB तक बढ़ा सकेगा. इसके अलावा नए डिवाइस में वायर और वायरलेस FM radio का सपोर्ट भी है. यह तीन कलर में उपलब्ध है.

बेहतर परफार्मेंस वाला सस्ते दाम वाला है फोन: HMD Global

एचएमडी ग्लोबल के वाईस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह कोचर (India & MENA) ने बताया कि भारत में कंपनी के C-सीरीज़ का एक और दमदार एडिशन वाला फोन Nokia C12 है जो कम कीमत में ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा और परफार्मेंस के मामले में बेहतर साबित होगा. Nokia C12 फोन AndroidTM 12 (Go एडिशन) पर काम करता है. कंपनी ने यूजर को स्मार्टफोन के साथ औसतन 20% अधिक फ्री स्टोरेज देने का दावा किया है. दावे के मुताबिक मिले ज्यादा स्टोरेज की वजह से फोन में फोटो, सॉन्ग और एचडी क्वालिटी का वीडियो ज्यादा रखा जा सकेगा. नए हैंडसेट में रैम और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की सुविधा भी है.

Vande Bharat Express चलाने वाली पहली महिला रेल ड्राइवर बनी सुरेखा यादव, पहले भी इनके नाम है ये उपलब्धि

17 मार्च से Amazon पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

लेटेस्ट Nokia C12 फोन परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़र फीचर से लैस है. यह फीचर फोन के बैकग्राउंड में चल रहे गैर जरूरी ऐप्स को क्लीन करने का काम करेगा. फोन में 3,000 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 5W का चार्जिंग सपोर्ट है. कैमरे की बात करें तो नए फोन के बैक साइड में 8MP का प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Nokia C12 तीन कलर- डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट में उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक यह मुख्य रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा. अमेज़न पर 17 मार्च से 5999 रुपये की लॉन्च प्राइस में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया होगा. जानकारी के मुताबिक Nokia C12 की उपलब्ध सीमित है.

First published on: 14-03-2023 at 21:57 IST

TRENDING NOW

Business News