OnePlus Nord CE 3 Lite 5 G launched in India: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. लेकिन इसके बाजार में आते ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या ये 20 हजार रुपये से कम बजट में मार्केट का बेस्ट स्मार्टफोन है? भारत में नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G की कीमत 8GB/128GB के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके 8GB/256GB वाले वैरिएंट का दाम 21,999 रुपये है.
दिखेगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का दमदार प्रोसेसर
नॉर्ड सीई 3 लाइट, पिछले साल के नॉर्ड सीई 2 लाइट का फॉलो-अप है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर देखने को मिलता है. इस फोन में आपको 6.72 इंच का डिस्प्ले (नॉर्ड सीई 2 लाइट में 6.59 इंच के मुकाबले) मिलता है. पैनल एक IPS LCD है जिसमें 1080p रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो पहले जैसा ही है. होल पंच कटआउट को सेंटर में ले जाया गया है और इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी है.
108MP के कैमरे से लैश OnePlus Nord CE 3
नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G में एक हाई-रेज 108MP मुख्य कैमरा मिलता है. सेकेंडरी 2MP मैक्रो और डेप्थ डो-ओवर के साथ कई अपडेट देखने को मिलेंगे. इसमें 67W वायर्ड चार्जिंग (बनाम नॉर्ड सीई 2 लाइट में 33W) और स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं. सॉफ्टवेयर, Android 13 पर आधारित OnePlus के लेटेस्ट OxygenOS 13.1 के साथ रिफ्रेश हो रहा है. नॉर्ड सीई 3 लाइट में एक अपडेटेड फ्लैट-एज डिज़ाइन है. फोन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में बाजार में उपलब्ध होगा.