Primebook 4G Laptop: क्या आप अपने लैपटॉप को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं? लेकिन ज्यादा खर्चा हो जाने के कारण आप इस प्लान को रद्द कर दे रहे हैं तो प्राइमबुक (Primebook) आपके बटुए के हिसाब से एकदम फिट बैठेगा. शार्कटैंक सीजन 2 में इस लैपटॉप को फंड किया गया है. ये लैपटॉप विशेष रूप से छात्रों के लिए बनाया गया, जो काफी बजट-फ्रेंडली है.
प्राइमबुक की खूबियां
प्राइमबुक में 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11.6 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन है और यह 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. लैपटॉप 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है. यह MediaTek Kompanio 500 को 4GB RAM और 64GB ROM के साथ चलाता है जिसे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. लैपटॉप में माइक और यूएसबी जैसे सभी जरूरी पोर्ट हैं और यह 4जी सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. डिवाइस अपने स्वयं के मेड-इन-इंडिया ऑपरेटिंग सिस्टम, प्राइमओएस के साथ आता है, जिसे लगभग 140 देशों के 30 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है. यह प्राइमबुक ऐप स्टोर के साथ भी आता है, जिसमें 10,000 से अधिक ऐप हैं जिन्हें छात्र अपने प्राइमबुक के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। प्राइमबुक की एक अतिरिक्त विशेषता इसकी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) प्रणाली है, जो यूजर्स को दूर से अपने डिवाइस को नियंत्रित और प्रबंधित करने की अनुमति देती है.
प्राइमबुक आम जनता के लिए भी सुलभ: सीएमओ अमन वर्मा
लॉन्च के दौरान प्राइमबुक के सह-संस्थापक और सीएमओ, अमन वर्मा ने कहा कि एड-टेक उद्योग अब तक कंटेंट क्रिएशन पर केंद्रित रहा है. भारत में 23 करोड़ से अधिक बच्चों के पास लैपटॉप तक पहुंच नहीं है. जिसके वजह से इसमें से अधिकतर लोग ई-लर्निंग से वंचित रह जाते हैं. लेकिन प्राइमबुक आम जनता के लिए भी सुलभ है.
प्राइमबुक की कीमत मात्र 16,990 रुपये
प्राइमबुक लैपटॉप के निर्माताओं का दावा है कि प्राइमबुक 4जी विशेष रूप से सभी बैकग्राउंड के छात्रों को एक लैपटॉप के माध्यम से ई-लर्निंग को सुलभ और सक्षम बनाता है. एंड्रॉइड ओएस आधारित लैपटॉप 11 मार्च से विशेष रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा. प्राइमबुक की कीमत मूल रूप से 16,990 रुपये है, लेकिन यह फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप ले जाने में आसान है और इसे सीखने के विभिन्न तरीकों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. प्राइमबुक ने फ्लिपकार्ट पर 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई पेश करने और ग्राहकों के लिए 12,000 रुपये तक के अन्य ऑफर पेश करेगा.