scorecardresearch

Realme C55: रियलमी का मिनी कैप्सूल फीचर से लैस फोन लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू, खरीदारी के लिए इस तारीख से होगा उपलब्ध

Realme C55 फोन के 4GB+64GB वैरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB+64GB वैरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके टॉप वैरिएंट 8GB+128GB की कीमत 13,999 रुपये है.

realme-C55
ऐपल आईफोन 14 प्रो के डायनामिक आइलैंड फ़ीचर जैसा Realme C55 में ‘मिनी कैप्सूल’ (mini capsule) दिया गया है.

Realme C55 Launched in India with ‘mini capsule’: रियलमी ने भारतीय बाजर में बजट रेंज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट Realme C55 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है. रियलमी का यह एंट्री-लेवल फोन दमदार हार्डवेयर से लैस है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले और 33W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ऐपल आईफोन 14 प्रो के डायनामिक आइलैंड फ़ीचर जैसा लेटेस्ट हैंडसेट में पार्टी ट्रिक भी दिया गया है. कंपनी ने इस पार्टी ट्रिक को ‘मिनी कैप्सूल’ (mini capsule) नाम दिया है.

कंपनी ने अपने लेटेस्ट Realme C55 फोन को 3 वैरिएंट में पेश किया है. 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. रियलमी के इस फोन के तीसरे वैरिएंट 8GB+128GB को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Mir Jafar vs Jaichand : बीजेपी के वार पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-पीएम मोदी के पास ‘जयचंदों की फौज’, राहुल के बयान का वीडियो भी दिखाया

आज से प्री-ऑर्डर शुरू

रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर 21 मार्च यानी आज से शुरू हो गया है. प्री-ऑर्डर पर ग्राहकों को 500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर और 1,000 रुपये तक के अतिरिक्त बैंक ऑफर मिल रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट पर भी आज ही से Realme C55 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. इस प्लेटफार्म से नए फोन के लिए प्री-ऑर्डर करके ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तरह 1000 रुपये की बचत कर सकते है. उम्मीद है कि सामान्य तौर पर खरीद के लिए बाजार में यह फोन 28 मार्च से उपलब्ध होगा.

Realme C55 फोन में ये है फीचर

रियलमी ने अपने बजट रेंज के C55 हैंडसेट को प्रीमियम डिज़ाइन के साथ पेश किया है. कंपनी का यह फोन दो- सनशोवर (sunshower) और रेनी नाइट (rainy night) कलर में उपलब्ध है. बात करें डिस्प्ले की तो IPS LCD डिस्प्ले की साइज 6.72-इंच, रिलॉल्यूशन 1080p और रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले के बीच में होल पंच कटआउट दिया गया है. रियलमी का दावा है कि ब्राइटनेस के लिए दिया गया पैनल 680 निट्स (nits) तक पहुंच सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो Realme C55 फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Hyundai Verna 2023 Launched: हुंडई की नई वरना कार लॉन्च, कीमत 10.90 लाख से शुरू, चेक करें माइलेज, वैरिएंट समेत कई डिटेल

खास फीचर की बात करें तो इस फोन में बेहतर परफार्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगा है. यह 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज से लैस है. नए फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. C55 फोन डुअल-सिम सपोर्ट और 4G कनेक्टिविटी से लैस है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो बायोमेट्रिक्स की मदद से फोन सहज बनाता है और सेफ्टी प्रोवाइड करता है.

First published on: 21-03-2023 at 21:06 IST

TRENDING NOW

Business News