Reliance Jio True 5G: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने राजस्थान के नाथद्वारा शहर में अपनी Jio True 5G वाईफाई सर्विस की शुरूआत की है. इससे पहले 22 अक्टूबर को कंपनी ने इस सर्विस को शुरू किये जाने का एलान किया था. नाथद्वारा के बाद कंपनी चेन्नई में इस सर्विस की शुरूआत करने जा रही है. यह सर्विस खास तौर पर शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और कमर्शियल हब जैसे ज्यादा भीड़ वाली जगहों के लिए पेश की है.
5G सर्विस पर सभी का अधिकार
राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर से इस सर्विस की शुरूआत करते हुए रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5G सर्विस बड़े शहरों में रहने वालों के लिए कोई विशेषाधिकार नहीं है, यह सबके लिए है. आकाश अंबानी ने कहा कि 5G सर्विस पूरे देश में “हर नागरिक, हर घर और हर व्यवसाय” के लिए सुलभ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीनाथ जी की कृपा से आज नाथद्वारा में Jio True 5G की सर्विस के साथ ही 5G पावर्ड वाईफाई सेवा की शुरूआत की जा रही है.
नाथद्वारा के बाद चेन्नई में होगी इस सर्विस की शुरूआत
नाथद्वारा के बाद इस सर्विस से चेन्नई को जोड़ा जाएगा. इस सर्विस के शुरू होने के बाद चेन्नई में रहने वाले जियो यूजर्स 1 Gbps तक अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. रिलायंस जियो ने हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी 5G सर्विस की शुरूआत की है. कंपनी का दावा है कि दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर, गांव, तहसील और तालुका में Jio 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी.