scorecardresearch

Jio डाउनलोड स्पीड में 20.8 Mbps के साथ टॉप पर, अपलोड स्पीड में Vodafone ने मारी बाजी

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नवंबर महीने में 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है.

Reliance Jio tops the chart of download speed vodafone ahead in terms of upload speed
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नवंबर महीने में 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नवंबर महीने में 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. जियो का डेटा डाउनलोड रेट 20.8 मीगाबीट पर सेकेंड (Mbps) रहा है. वहीं, वोडाफोन (Vodafone) अपलोड स्पीड के मामले में 6.5 Mbps के साथ सबसे आगे रही है. टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के लेटेस्ट डेटा अपडेट से यह जानकारी मिली है. जियो की डाउनलोड स्पीड उसके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी वोडाफोन के मुकाबले दोगुना से ज्यादा रही है.

वोडाफोन डाउनलोड स्पीड में दूसरे नंबर पर

हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सैल्युलर (Idea Cellular) ने अपना मोबाइल कारोबार का विलय कर दिया था, लेकिन टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) दोनों इकाइयों का नेटवर्क स्पीड डेटा अलग से अभी भी जारी कर रहा है. वोडाफोन की नवंबर में डाउनलोड स्पीड 9.8 Mbps रही है. इसके बाद आइडिया 8.8 Mbps और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 8 Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ आते हैं. यह जानकारी ट्राई के 10 दिसंबर को अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक है.

WhatsApp Payments Service: देशभर में वाट्सऐप की पेमेंट सर्विस शुरू, जानिए किस तरह मैसेज के साथ भेज सकते हैं पैसे

अपलोड स्पीड में जियो चौथे स्थान पर

वोडाफोन अपलोड सेगमेंट में 6.5 Mbps की नेटवर्क स्पीड के साथ सबसे आगे रही है. इसके बाद आइडिया 5.8 Mbps की अपलोड स्पीड के साथ, एयरटेल 4Mbps और जियो 3.7 Mbps के साथ आता है. डाउनलोड स्पीड से ग्राहकों को इंटरनेट से कंटेंट एक्सेस करने में मदद मिलती है जबकि अपलोड स्पीड से उन्हें अपने कॉन्टैक्ट्स को फोटोज, वीडियोज आदि भेजने और शेयर करने में मदद मिलेगी. औसत स्पीड को ट्राई रियल टाइम बेसिस पर अपने माईस्पीड ऐप्लीकेशन की मदद से देश भर से इकट्ठा किए डेटा के आधार पर गणना करता है.

बता दें कि भारती एयरटेल ने सितंबर में नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है. टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, ऐसा चार साल की अवधि के बाद हुआ है. रिलायंस जियो सितंबर 2016 में अपने कमर्शियल ऑपरेशंस के लॉन्च की शुरुआत से मंथली मोबाइल सब्सक्रिप्शन में टॉप पर बनी हुई थी.

First published on: 16-12-2020 at 15:38 IST

TRENDING NOW

Business News