scorecardresearch

Samsung Galaxy Unpacked 2021: दो नए फोल्डेबल डिवाइस, स्मार्टवॉच होंगी लॉन्च, कब और कहां देखें इवेंट

सैमसंग 11 अगस्त को अपने Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करेगी.

Samsung Galaxy Unpacked 2021 company to launch two new foldable phone smartwatches when and where to watch event
सैमसंग 11 अगस्त को अपने Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करेगी.

Samsung Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग 11 अगस्त को अपने Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करेगी. टेक कंपनी इवेंट के दौरान दो नए फोल्डेबल डिवाइस, दो स्मार्टवॉच और नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड लॉन्च करेगी. Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 में ज्यादा बेहतर प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर मिलने की उम्मीद है.

कैसे देखें इवेंट?

सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट भारतीय समयानुसार 11 अगस्त को शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा. आप इवेंट का लाइव स्ट्रीम सैमसंग के यूट्यूब चैनल या कंपनी की वेबसाइट पर देख पाएंगे.

क्या होगा लॉन्च?

सैमसंग इवेंट के दौरान Galaxy Z Flip 3 लॉन्च करेगी. WinFuture.de की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच का प्राइमेरी डिस्प्ले, क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर, 8GB की रैम के साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज मौजूद है. सैमसंग Galaxy Z Flip 3 में फ्रंट पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा और बैक पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा.

सैमसंग इवेंट में Galaxy Z Fold 3 भी लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि Samsung Galaxy Z Fold 3 में 7.6 इंच का प्राइमेरी डिस्प्ले और 6.2 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद होगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होने की उम्मीद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.

WhatsApp पर कैसे मिलेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

इसके अलावा कंपनी Galaxy Watch 4 और Watch 4 Classic को भी लॉन्च करेगी. डिवाइसेज में Wear OS का नया वर्जन मौजूद होगा, जो गूगल द्वारा विकसित किया गया यूनिफाइड प्लेटफॉर्म है. और यह बेहतर परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ पर ध्यान देता है.

First published on: 09-08-2021 at 20:18 IST

TRENDING NOW

Business News