Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 Launched: सैमसंग ने बुधवार को Galaxy Unpacked में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 लॉन्च किए हैं. दोनों नए फोल्डेबल फोन्स को वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX8 सर्टिफिकेशन मिला है. दोनों में कॉर्निंग ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है. Galaxy Z Fold 3 में S पेन सपोर्ट भी मिलता है, जो कंपनी के फोल्डेबल फोन्स में पहली बार है.
कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 की अमेरिका में कीमत 1,799.99 डॉलर (करीब 1,33,600 रुपये) तय की गई है. फोन ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहकों के पास 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन होंगे. दूसरी तरफ, Galaxy Z Flip 3 की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 74,200 रुपये) से शुरू है. फोन क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लेवेंडर, ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर में आएगा.
इन दोनों फोन्स की भारतीय बाजार में कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.
Samsung Galaxy Z Fold 3- स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 7.6 इंच का प्राइमेरी QXGA+ डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ 6.2 इंच का एचडी प्लस डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है. फोन में 5nm ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है.
Galaxy Z Fold 3 में 12GB की रैम और 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन्स हैं. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फोन में 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी मौजूद है, जो दोनों वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.
Samsung Galaxy Z Fold 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 12 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy Z Flip 3- स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच का प्राइमेरी फुल एचडी प्लस डायनेमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ फोन में 1.9 इंच साइज का कवर डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB की रैम दी गई है.
Samsung Galaxy Z Flip में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. स्मार्टफोन में 3,300mAh की डुअल सेल बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
India Gaming Summit: ऑनलाइन गेमिंग पर चर्चा, 13 अगस्त तक चलेगा समिट
कैमरा की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.