iOS 26: नए फीचर्स से iPhone बना और ज्यादा इंटेलिजेंट

Jun 10, 2025, 02:54 PM
Photo Credit : Apple

Apple iOS 26 हुआ लॉन्च

Apple ने iOS 26 लॉन्च कर दिया है. अब iPhone में नया लुक, स्मार्ट AI और कई मजेदार फीचर्स मिलेंगे. जानिए नए iOS 26 अपडेट के साथ iPhone में क्या बदला है.

Photo Credit : Apple

नया Liquid Glass डिजाइन

iOS 26 में नया Liquid Glass थीम स्क्रीन पर आइकन्स और विजेट्स को ट्रांसपेरेंट और आकर्षक लुक देता है. साथ ही, नए 3D इफेक्ट्स और एनिमेटेड लॉक स्क्रीन की मदद से यूज़र्स को एक और भी शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा.

Photo Credit : Apple

कैमरा और फोटो ऐप सिंपल

iOS 26 अपडेट में iPhone का कैमरा और फोटो ऐप अब और भी सिंपल हो गया है. कैमरा ऐप में क्लीन लेआउट और फोटो ऐप में Library व Collections के लिए अलग-अलग टैब्स दिए गए हैं.

Photo Credit : Apple

Apple Intelligence का कमाल

Apple Intelligence (AI) के जरिए iPhone अब स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों को खुद समझेगा. ईवेंट्स ऑटोमैटिकली कैलेंडर में जुड़ेंगे और शॉपिंग आइटम सर्च करना पहले से आसान हो जाएगा.

Photo Credit : Apple

लाइव ट्रांसलेशन की मिलेगी सुविधा

अब कॉल, फेसटाइम और मैसेज में रीयल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन मिलेगा. वो भी पूरी तरह ऑन-डिवाइस, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.

Photo Credit : Apple

Phone ऐप में कॉल स्क्रीनिंग की सुविधा

अब अननोन कॉल उठाने की जरूरत नहीं. आईफोन खुंद अनवांटेड कॉल को ऑटोमेटिक स्कैन करेगा, ताकि आप डिसाइड कर सकें कि कॉल उठानी है या नहीं.

Photo Credit : Apple

मैसेज ऐप में होगी स्क्रीनिंग की सुविधा

अनजान नंबरों से आए मैसेज अब अलग फोल्डर में दिखेंगे और आपको तय करना होगा कि उन्हें ऐक्सेप्ट करना है या नहीं.

Photo Credit : Apple

CarPlay भी हुआ अपग्रेड

iOS 26 के साथ CarPlay को भी अपग्रेड किया गया है. अब इनकमिंग कॉल्स कॉम्पैक्ट व्यू में दिखेंगी, जिससे ड्राइव करते समय रास्ता देखने में कोई बाधा नहीं होगी.

Photo Credit : Apple

कब आएगा iOS 26 अपडेट

iOS 26 का डेवलपर बीटा अभी उपलब्ध है, जबकि पब्लिक बीटा जुलाई 2025 में लॉन्च होगा. सभी यूजर्स के लिए ये फ्री अपडेट सितंबर-अक्टूबर 2025 में जारी किया जाएगा, जो iPhone 11 और उसके बाद के मॉडल्स पर उपलब्ध होगा.

Photo Credit : Apple