Shorts TV on Tata Play Binge: शॉर्ट एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, शॉर्ट्सटीवी अब टाटा प्ले बिंज पर उपलब्ध है. शॉर्ट्सटीवी के इस निर्णय से लाखों दर्शकों को फायदा मिलने वाला है. कंपनी अब दर्शकों के लिए प्ले बिंज यूनिफाइड प्लेटफॉर्म के तहत दुनिया भर से शार्ट कंटेंट जैसे फिल्में, सीरीज और डॉक्यूमेंट्री आदि लाएगी..
कंपनी का ये है कहना
कंपनी के अनुसार शॉर्ट्स टीवी के पास दुनिया भर में समीक्षकों द्वारा सराहे गए कलाकारों की विशेषता वाले 300 से अधिक टाइटल्स हैं. कंपनी का कहना है कि टॉप शार्ट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से कंपनी पुरस्कार विजेता स्टार कास्ट जैसे देवी, हार्वी क्रम्पेट, आउट ऑफ डार्कनेस, स्पैम, गाधेडो, कैरोलीन और कई अन्य के साथ कई शानदार शॉर्ट-फॉर्मेट फिल्में लाएगी.
टाटा प्ले पर मौजूद 23 लोकप्रिय ऐप्स
टाटा प्ले की मुख्य कमर्शियल और कंटेंट ऑफिसर, पल्लवी पुरी ने नए पार्टनर ऐप को शामिल करने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम अपने दर्शकों को अलग-अलग कंटेंट का विकल्प प्रदान करना चाहते हैं और उनके लिए अलग-अलग अनुभव बनाना चाहते हैं. पिछले कुछ वर्षों में शॉर्ट्सटीवी की लोकप्रियता भारत में बढ़ी है, और हम उन्हें टाटा प्ले बिंज पर लाकर खुश हैं. एक छत के नीचे कुल 23 लोकप्रिय ऐप्स के साथ, हमने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जो सभी के लिए सामग्री की पहुंच और खोज को आसान और सुविधाजनक बनाता है.
Mahindra Thar 4X2 Price Hiked: महिंद्रा ने थार का 50,000 रुपये बढ़ाया दाम, RWD वैरिएंट की नई कीमत
शॉर्टस टीवी का ये है प्लान
वहीं शॉर्ट्स टीवी के सीईओ कार्टर पिल्चर ने कहा कि शार्ट फॉर्मेट कंटेंट की खपत में वृद्धि हो रहा है और शॉर्ट्स टीवी क्रेजी एनिमेशन, अद्भुत कहानियों, बड़े सितारों और डीप डाइव डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जो फिल्मों की सबसे बड़ी विविधता लाता है. ShortsTV का लक्ष्य Binge पर Disney+ Hotstar, ZEE5, MX Player, SonyLIV, ReelDrama, Voot Select, hoichoi, Planet मराठी, NammaFlix, Chaupal, SunNxt, Hungama Play, Eros Now, ShemarooMe, Voot जैसे 22 अन्य लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्मों के बैंड में शामिल होना है.