scorecardresearch

दो दिन बाद लगेगा Twitter यूजर्स को झटका! 20 मार्च तक बंद हो जाएगा ये शानदार सिक्योरिटी फीचर

Twitter Two Factor Authentication: फरवरी में ट्विटर ने ये घोषणा की थी कि 20 मार्च के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA), जो एक महत्वपूर्ण सिक्योरिटी फीचर है वो केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स तक सीमित होगा.

twitter1
Twitter Two Factor Authentication: दो दिन बाद यह सुविधा आम यूजर्स को मिलना बंद हो जाएगी.

Twitter Two Factor Authentication: फरवरी में ट्विटर ने ये घोषणा की थी कि 20 मार्च के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA), जो एक महत्वपूर्ण सिक्योरिटी फीचर है वो केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स तक सीमित होगा. इसका मतलब यह है कि दो दिन बाद यह सुविधा आम यूजर्स को मिलना बंद हो जाएगी.

सेटिंग्स बदलना जरूरी

अगर आपने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट पर सुरक्षा सेटिंग्स को अपडेट नहीं किया है, तो शायद अब समय आ गया है कि इसे बदल दें. पिछले महीने, एलन मस्क के स्वामित्व वाले Twitter ने घोषणा की कि एसएमएस बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) यूजर्स तक पहुंचने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेनी होगी, जिसकी कीमत $8 यानी करीब 650 रुपये प्रति माह है. जिन यूजर्स के पास पहले से ही 2FA सक्षम है, उन्हें एसएमएस-आधारित 2FA को बनाए रखने के लिए या तो Twitter Blue की सदस्यता लेनी होगी या इसे डिसेबल करना होगा.

कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिस्क कम फायदा ज्यादा, मिलेगा 8% तक रिटर्न, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट और फायदे

2FA सेटिंग कैसे बदलें?

यह एक आसान प्रक्रिया है जिसमें मुश्किल से कुछ मिनट लगेंगे. यूजर्स को अपने ट्विटर ऐप या डेस्कटॉप साइट पर सेटिंग पेज पर जाना होगा. बाद में, “select “security and account access” पर क्लिक करना होगा. उसके बाद सुरक्षा विकल्प पर जाएं और 2FA पेज तक पहुंचने के लिए स्टेप्स का पालन करें. मोबाइल यूजर्स के लिए ऐप का उपयोग करना 2FA सेट करने या इसे डिसेबल करने का आदर्श तरीका होगा. इस बीच, डुओ मोबाइल और ऑटि जैसे अन्य थर्ड पार्टी ऐप भी काम आ सकते हैं. यूजर्स को केवल उन्हें डाउनलोड करने और इसे अपने ट्विटर अकाउंट से लिंक करने के लिए निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है.

20 मार्च से पहले सेटिंग नहीं बदलने पर क्या होगा?

अगर आप 20 मार्च तक सेटिंग अपडेट करने में विफल रहते हैं, तो अपनी चिंताओं को दूर कर दें क्योंकि आप तब भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. दुर्भाग्य से ट्विटर द्वारा आपकी 2FA पहुंच को हटाने के बाद आपका खाता अब सुरक्षित नहीं रहेगा. आप सामान्य रूप से खाते का उपयोग करने में सक्षम होंगे, हालांकि, यह सुरक्षा मुद्दों के प्रति अधिक संवेदनशील होगा.

दिल्ली सरकार ने H3N2 Influenza को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहना जरूरी, उठाएं ये कदम

2FA का महत्व

2FA एक एक्स्ट्रा सेक्युरिटी लेयर है जो सुनिश्चित करता है कि आपका Twitter खाता अनधिकृत पहुंच से सुरक्षित है. 2FA के लिए आपको पासवर्ड और एक कोड के साथ अपनी पहचान की पुष्टि करने की आवश्यकता होती है जो आपके स्मार्टफोन पर टेक्स्ट मैसेज के जरिये भेजा जाता है.

First published on: 18-03-2023 at 19:29 IST

TRENDING NOW

Business News