scorecardresearch

WhatsApp New Feature: आईफोन यूजर के लिए व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर इमेज से टैक्स्ट कर सकेंगे कॉपी

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के नए फीचर की से आईफोन यूजर चैटिंग के दौरान शेयर किए गए इमेज से टैक्स्ट को आसानी से कॉपी कर सकते हैं.

wahtsapp-new
इससे पहले आईफोन यूजर के लिए व्हाट्सऐप वॉयस नोट स्टेटस फीचर पेश किया था.

WhatsApp to Let iPhone Users Extract Text From Images: व्हाट्सऐप ने आईफोन यूजर के लिए एक और नया फीचर रोलऑउट किया है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. नए फीचर की बदौलत आईफोन यूजर व्हाट्सऐप पर चैटिंग के दौरान शेयर किए गए इमेज से टैक्स्ट को आसानी से कॉपी कर सकेंगे. बीते कुछ समय से इस नए फीचर की व्हाट्सऐप टेस्टिंग कर रही है, हालांकि अब यह नया फीचर सभी iPhone यूजर के लिए उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक इमेज से टैक्स्ट कॉपी करने की क्षमता के साथ कुछ शर्त भी है. इससे पहले आईफोन यूजर के लिए व्हाट्सऐप वॉयस नोट स्टेटस फीचर पेश किया था.

नया फीचर इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है काम

व्हाट्सऐप के हर एक अपडेट और फीचर को लगातार ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इनस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे सभी आईफोन यूजर के लिए इमेज से टैक्स्ट कॉपी करने की सुविधा शुरू की है. नए फीचर के काम करने के लिए आईफोन में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर का वर्जन बेहद जरूरी है क्योंकि नया फीचर इमेज से टैक्स्ट का पता लगाने और उसे अलग करने के लिए iOS 16 APIs का इस्तेमाल करता है. यह व्हाट्सऐप के हालिया स्टिकर मेकर टूल के समान ही काम करता है बता दें कि स्टिकर मेकर टूल यूजर को व्हाट्सऐप पर मनमुताबिक स्टिकर बनाने की सुविधा देता है.

नया फीचर ऐसे करता है काम

व्हाट्सऐप पर इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आईफोन में iOS 23.5.77 का अपडेट होना चाहिए. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ यूजर iOS के पिछले 23.5.75 अपडेट पर इस फीचर को एक्सेस करने में सक्षम हो सकते हैं. जैसे ही आईफोन पर नए फीचर से संबंधित अपडेट उपलब्ध हो जाता है उसके बाद वे इमेज से टैक्स को बड़े आसानी से कॉपी किया जा सकेगा. नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको उस इमेज को ओपन करना होगा जिस पर टैक्स्ट उपलब्ध हो. उसके बाद इमेज से टैक्स्ट को अलग करने के लिए उसे कॉपी करना होगा. इमेज से टैक्स्ट अलग करने के कॉपी बटन दिखाई देगा. हालांकि प्राइवेसी नियमों के कारणों से “व्यू वन्स (view once) फीचर के इस्तेमाल से शेयर किए गए इमेज के साथ नए फीचर के तहत टैक्स्ट को अलग नहीं किया जा सकेगा.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG: मारुति ब्रैजा का CNG वर्जन लॉन्च, कीमत 9.14 लाख से शुरू, 25 किमी माइलेज का दावा

इससे पहले वॉयस नोट्स स्टेटस फीचर हुआ था रोल ऑउट

आईफोन यूजर के लिए व्हाट्सऐप ने इससे पहले वॉयस नोट्स रोल आउट किया था. इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर व्हाट्सऐप के स्टेटस में वॉयस नोट्स लगाने में सक्षम हैं. WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आईफोन यूजर के पास iOS 23.5.75 का अपडेट होना जरूरी है. एक वॉयस नोट्स को स्टेटस पर लगाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले स्टेटस टैब पर जाना है. फिर पेंसिल के आकार की तरह स्क्रीन पर नजर माइक्रोफोन बटन पर के आइकन पर टैप करना है और फिर होल्ड करके रिकॉर्डिंग शुरू कर देना और इस दौरान अपनी बात रिकॉर्ड कर लेनी है.ऐसा करके आईफोन यूजर व्हाट्सऐप के स्टेटस में वॉयस नोट्स को रख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे टेटस के रूप में सेट किए गए वॉइस नोट्स 30 सेकंड से अधिक लंबे नहीं हो सकते है.

First published on: 17-03-2023 at 19:52 IST

TRENDING NOW

Business News