scorecardresearch

WWDC 2023 round-up: Apple iOS 17 में मिलेंगे कई दमदार अपडेट, स्मार्ट डिस्प्ले की तरह यूज कर सकते हैं मोबाइल, चेक करें डिटेल्स

Apple iOS 17 updates: ऐपल iPhones के लिए एक नए इंटरफ़ेस की योजना बना रहा है जो स्मार्ट-होम डिस्प्ले के स्टाइल में कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स, मौसम और नोटिफिकेशन्स जैसी जानकारी दिखाता है.

apple
Apple iOS 17 updates: यह अपडेट आपको आईओएस 17 में देखने को मिल सकता है.

Apple iOS 17: Apple अपने नए फीचर्स से हर बार यूजर्स को चौकाता रहता है. अब खबर आ रही है Apple iOS17 अपने पिछले सभी वेरिएंट्स से कई मायनों में अलग होने वाला है. कम से कम अफवाहें तो यही इशारा करती हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhones के लिए एक नए इंटरफ़ेस की योजना बना रहा है जो स्मार्ट-होम डिस्प्ले के स्टाइल में कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स, मौसम और नोटिफिकेशन्स जैसी जानकारी दिखाता है. यह अपडेट आपको आईओएस 17 में देखने को मिल सकता है.

इन फीचर्स पर ऐपल कर रहा है काम

खबरों के अनुसार, जब आईफोन यूज में नहीं है और अगर उसे हॉरिजोंटली पोजीशन में रखा जाए तो उसमें कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स, मौसम अपडेट, नोटिफिकेशन आदि जैसी कई जानकारी सामने दिखेंगी, जो बिल्कुल होम डेटा हब के जैसा होगा. यह फीचर डिवाइस के यूज में होते हुए भी यूजर्स को कई अहम जानकारियां देगी. Apple कथित तौर पर iPad के लिए एक नए हॉरिजोंटल इंटरफ़ेस पर भी काम कर रहा है.

Motorola Edge 40: देश का सबसे स्लीक 5G स्मार्टफोन लॉन्च, चेक करें कैमरा, प्रोसेसर, कीमत समेत हर जरूरी डिटेल

कब जारी होंगे अपडेट्स?

Apple 5 जून को WWDC 2023 की मेजबानी करने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि कंपनी सम्मेलन के दौरान कई अपडेट की घोषणा करेगी. इस दौरान Apple अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ​​​​रियलिटी प्रो का अनावरण करेगा. डिवाइस मुख्य रूप से मेश फैब्रिक, एल्युमीनियम और ग्लास से बने स्की-गॉगल की तरह दिखेगा. Apple के जानकार मिंग ची-कुओ का दावा है कि हेडसेट में 15 कैमरे होंगे, जिनमें से आठ एआर को समर्पित होंगे. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विश्लेषकों का अनुमान है कि इस डिवाइस की कीमत $3000 के आसपास हो सकती है जो इसे एक प्रीमियम डिवाइस बनाती है.

First published on: 25-05-2023 at 14:36 IST

TRENDING NOW

Business News