क्या आप जानते हैं कि आप बिना बैंक जाए, घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं? यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है. यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.
सबसे पहले www.npci.org.in पर जाएं, जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट है. यहीं से आप आधार सीडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
होमपेज पर ऊपर दिए गए मेनू में से "Customer" सेक्शन पर क्लिक करें. यह विकल्प वेबसाइट के टॉप नेविगेशन या मोबाइल में मेन्यू बटन में मिल जाएगा.
अब नीचे स्क्रॉल करें और "Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)" लिंक पर क्लिक करें. यह NPCI का एक विशेष टूल है जो आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ने की सुविधा देता है.
नए पेज पर, बायीं ओर "Aadhaar Seeding/Deseeding" पर क्लिक करें. यह वह विकल्प है जिससे आप आधार लिंक कर सकते हैं या हटवा सकते हैं.
अब फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको 12-अंकों का आधार नंबर, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या और कैप्चा कोड भरना होगा. सभी जानकारी ध्यान से भरें.
सीडिंग का विकल्प चुनें, यानी आप "Seed" वाले बटन पर क्लिक करें. यह दर्शाता है कि आप आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं.
अब चेकबॉक्स को टिक करें और अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें. आपकी जानकारी सुरक्षित रूप से जमा हो जाएगी और प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
आधार सीडिंग का स्टेटस 48-72 घंटों में अपडेट होता है. आप चाहें तो BHIM, PhonePe जैसे UPI ऐप या अपने बैंक ब्रांच में जाकर NPCI आधार लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा UIDAI पोर्टल भी आधार सीडिंग स्टेटस देख सकते हैं.