Aero India 2025: बेंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, आप भी इस दिन से देख सकेंगे अद्भुत नजारा

Aero India 2025: बेंगलुरु में आयोजित एशिया की सबसे बड़े एयरो शो का आज दूसरा दिन है. पहले दिन शो में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपना दमदख दिखाया.

Photo Credit : PTI

शुक्रवार तक चलेगा एयर शो

बेंगलुरु में सोमवार से शुरू हुआ एयर शो शुक्रवार तक चलेगा. यह शो के पहले तीन दिन बिजनेस विजिटर्स के लिए और अतिंम दो दिन यानी 13-14 फरवरी को आम जनता के लिए खुल जाएगा.

Photo Credit : PTI

एयरो शो का दूसरा दिन आज

बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एशिया के सबसे बड़ा एयरो शो का आगाज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को किया. आज इस शो का दूसरा दिन

Photo Credit : PTI

ये दिग्गज रहे मौजूद

खास मौके पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थलसेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, और कई देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Photo Credit : PTI

पहले दिन लड़ाकू विमानों ने दिखाया दमखम

एयरो शो में पहले दिन बेंगलुरु का आसमान भारतीय वायुसेना के तेजस, सुखोई, राफेल, जगुआर, डोनियर जैसे लड़ाकू विमानों ने दमखम दिखाया.

Photo Credit : PTI

क्या है एयरो इंडिया?

एयरो इंडिया एक द्विवार्षिक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी है जो कर्नाटक बेंगलुरु में होती है. इसे डिफेंस से जुड़े संगठन, विभाग और रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है.

Photo Credit : PTI

क्या है एयरो इंडिया?

यह भारत की प्रमुख एयरो शो है, जहां दुनियाभर से एयरो वेंडर्स और भारतीय वायुसेना एक के बाद एक हवाई करतब दिखाकर दर्शकों का दिल जीतते हैं.

Photo Credit : PTI

आप कैसे देख सकते हैं अद्भुत नजारा?

सोमवार से बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर शुरू हुआ एयरो शो पहले तीन दिन बिजनेस विजिटर्स के लिए है, जबकि आखिरी दो दिन यानी 13-14 फरवरी को आम जनता के लिए खुल रहा है.

Photo Credit : PTI

आप कैसे देख सकते हैं अद्भुत नजारा?

एयरो शो 14 फरवरी तक हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच चलने वाली है. शो दिन में दो बार- सुबह और दोपहर - होते हैं. इसके लिए पास आधिकारिक पोर्टल aeroindia.gov.in से बुक किए जा सकते हैं. आम जनता के लिए टिकट की कीमत 1000 रुपये है.

Photo Credit : PTI