Army Day 2025: सेना दिवस आज, पुणे में हुआ ग्रैंड आर्मी डे परेड
आज 15 जनवरी के दिन देशभर में 77वां इंडियन आर्मी डे मनाया जा रहा है. खास मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री ने भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम किया.
आज 15 जनवरी के दिन देशभर में 77वां इंडियन आर्मी डे मनाया जा रहा है. खास मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री ने भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम किया.
डिफेंस स्टाफ चीफ जनरल अनिल चौहान ने 15 जनवरी 2025 को 77वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी रैंकों को शुभकामनाएं दीं.
डिफेंस स्टाफ चीफ ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना की अडिग निष्ठा, साहस, अदम्य भावना और पेशेवरता का उत्सव है, जो भारत की सुरक्षा और एकता की नींव है.
साल 1949 में आज के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के जगह पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे.
आजाद भारत में आज के दिन करीब 76 साल पहले जनरल करियप्पा ने भारतीय सेना की कमान संभाली इसलिए, इस दिन को हर साल भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
77वें सेना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के पुणे में इस बार Grand Army Day Parade 2025 का आयोजन किया गया.
जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भविष्य में कोई भी युद्ध पिछले युद्धों की तरह नहीं लड़ा जाएगा. उन्होंने भारतीय सेना को तकनीकी रूप से सुसज्जित करने और अपने रणनीतियों को लगातार अपडेट करने की आवश्यकता पर बल दिया.
इससे पहले 14 जनवरी 2025 के दिन देश भर में कई स्थानों पर नौवां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया.